बिहार में जो काम 20 साल में नहीं हुआ, तेजस्वी उसे 20 माह में करेगा पूरा
रामगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान से पूर्व उप मुख्यमंत्री ने पीएम पर साधा निशाना
# उम्र भले की कच्ची हो, पर तेजस्वी की जुबान बहुत पक्की है विधानसभा चुनाव. रामगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान से पूर्व उप मुख्यमंत्री ने पीएम पर साधा निशाना रामगढ़. बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्लस टू उच्च विद्यालय खेल मैदान से इंडिया महागठबंधन के चुनावी विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा आपने विपक्ष को 20 साल दिये हैं, मुझे 20 महीने दीजिए, जो काम 20 वर्षों में नहीं हुआ है, उसे तेजस्वी 20 माह में पूरा करके दिखायेगा. उम्र भले ही कच्ची हो पर तेजस्वी की जुबान बहुत पक्की है, हम आपसे एक वोट मांगने आये हैं, आपके दिये गये एक वोट से आपके घर में एक सरकारी नौकरी तेजस्वी देने वाला है. विपक्ष की महंगाई पर प्रहार करते तेजस्वी ने कहा सरकार बनने पर गैस सिलिंडर 500 रुपये, 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर माई-बहन योजना के तहत सबके बैंक खाते में 30000 रुपये आयेंगे. वृद्धा पेंशन के रुपये 1500 हो जायेंगे. किसानों के खेतों को सिंचित करने वाली बिजली फ्री होगी. जीविका दीदी, संविदा कर्मी के लिए भी बहुत कुछ करेंगे. पीएम पर निशाना साधते तेजस्वी ने कहा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है, आज मेरा जन्मदिन है आज हम 37 वर्ष के हो गये. 37 वर्ष के इस नौजवान के पीछे मोदी जी 30-30 हेलीकॉप्टर छोड़े हुए हैं. मुझे रोकने के लिए केंद्र से लेकर बिहार के कई मंत्री, इडी, कस्टम पदाधिकारी, सीबीआइ, सब लोग लगे हैं, पर तेजस्वी किसी से डरने वाला नहीं. आप अपना एक-एक बहुमूल्य वोट अजीत सिंह को देकर इन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि हमारी सरकार बन सके. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कैमूर का चुनाव बिहार को हमेशा राजनीतिक दिशा देने का काम किया, जब भी यहां से हम चुनाव जीते बिहार में समाजवादियों की सरकार बनती है. इसमें रामगढ़ की हिस्सेदारी सबसे ऊपर होती है. आज जिले में दो-दो मंत्री हैं, सड़क पर गाड़ियों के हूटर बजते हैं, किंतु जिले का एक भी कर्मचारी उनकी बात नहीं मानता, काम लेकर जाने वाले लोगों से कर्मी कहते हैं उनके पास जाओगे तो रकम दुगनी हो जायेगी. कार्यक्रम में प्रत्याशी अजीत सिंह ने कहा बिहार व कैमूर की सरजमीं पर आकर जिस तरह देश के प्रधानमंत्री बिहार के लोगों के प्रति जो बात बोले, वह हम लोगों के लिए असहनीय है. कैमूर के लोगों को यह लगा पीएम आयेंगे तो जिले में रेल मार्ग, बड़े विश्वविद्यालय, बड़े मेडिकल कॉलेज की बात करेंगे, किंतु उन्होंने जो कहा उसे यहां के लोग कभी नहीं भूलेंगे. कार्यक्रम के दौरान सांसद सुधाकर सिंह ने तेजस्वी के जन्मदिन पर पार्टी का चुनाव प्रतीक लालटेन भेंट किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राम विकास ने की. संचालन मुनेंद्र गुप्ता ने किया. मौके पर राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध मेहता, श्वेता सुमन, बंदे तिवारी, पूर्व बाजार समिति अध्यक्ष हरिद्वार सिंह, बंटी सिंह, लोरिक यादव, राजेंद्र प्रजापति, अवध बिहारी सिंह, जितेंद्र खरवार, राम एकबाल पहलवान, सोनू यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
