जिले में 61 मतदाताओं का घर में ही कराया गया मतदान

KAIMUR NEWS.निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान केंद्र तक जाने में असुविधा महसूस करने वाले अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग जनों के लिए प्रदान किये गये होम वोटिंग सुविधा के तहत जिला प्रशासन ने बुधवार को 85 वर्ष से अधिक आयु के महिला- पुरूष मतदाताओं और दिव्यांग से होम वोटिंग करायी.

By Vikash Kumar | October 29, 2025 8:09 PM

भभुआ.

निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान केंद्र तक जाने में असुविधा महसूस करने वाले अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग जनों के लिए प्रदान किये गये होम वोटिंग सुविधा के तहत जिला प्रशासन ने बुधवार को 85 वर्ष से अधिक आयु के महिला- पुरूष मतदाताओं और दिव्यांग से होम वोटिंग करायी. होम वोटिंग कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कुल 16 मतदान दलों का गठन किया था. इन मतदान दल के सदस्यों ने जिन मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चुना था, उन मतदाताओं के घर जाकर उनका मतदान कराया. होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले 85 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 62 थी, जिसमें रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 19, मोहनियां में 18, भभुआ विधानसभा क्षेत्र में नौ और मोहनियां सुरक्षित विधानसभा सीट में कुल 16 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चुना था. समाचार लिखे जाने तक 61 मतदाताओं का मतदान कराया जा चुका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है