वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाता है, निर्भय हो निष्पक्ष करें मतदान : डीएम

KAIMUR NEWS.बिहार विधानसभा निर्वाचन- 2025 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को “ एक वोट लोकतंत्र के लिए ” थीम पर स्वीप गतिविधियां आयोजित की गयी.

By VIKASH KUMAR | October 15, 2025 6:13 PM

भभुआ

नगर.

बिहार विधानसभा निर्वाचन- 2025 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को “ एक वोट लोकतंत्र के लिए ” थीम पर स्वीप गतिविधियां आयोजित की गयी. समाहरणालय परिसर स्थित वोटर सेल्फी प्वाइंट पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त और अपर समाहर्ता, कैमूर ने सेल्फी लेकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर मौजूद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाता है. उन्होंने लोगों से निर्भय होकर निष्पक्ष व शत-प्रतिशत मतदान करने का अपील की. कार्यक्रम में समाहरणालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे. सभी ने मतदान के प्रति जागरूकता को लेतक कई प्रेरक संदेश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है