Kaimur news : अबकी बार जाति देख कर नहीं, अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए करें वोट : प्रशांत किशोर
भभुआ के एसवीपी कॉलेज के मैदान में प्रशांत किशोर ने जनसभा को किया संबोधित
भभुआ नगर. बिहार के कई बेटे इंटर, बीए व एएम की पढ़ाई कर राज्य से पलायन कर दूसरे प्रदेशों में नौकरी कर रहे हैं. बिहार में उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है. लेकिन, लालू प्रसाद नौंवी पास अपने लड़के को बिहार का राजा बनाना चाहते हैं. उक्त बातें गुरुवार को कैमूर के सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में आयोजित बिहार बदलाव यात्रा के दौरान कहीं. उन्होंने कहा की लोग कहते हैं कि लालू की मैं शिकायत कर रहा हूं, लेकिन मैं शिकायत नहीं कर रहा हूं….. मैं यह कह रहा हूं कि कम से कम लालू प्रसाद तो अपने पिता का धर्म निभा रहे हैं कि नौंवी पास बच्चे को भी राजा बनना चाहते हैं. लेकिन हम सब इस धर्म को भी पालन नहीं कर रहे हैं. इसलिए इस बार जाति न देखकर बच्चों के भविष्य को देखकर बिहार में वोट करिये़ साथ ही कहा कि अभी तक आप बहुत बिहार में गली नाली और राशन कार्ड के लिए मतदान किये हैं, लेकिन इस बार आप वोट शिक्षा और रोजगार के लिये करेंगे. क्योंकि अगर आपके बच्चे पढ़ कर बड़े अधिकारी बन जाये, तो आपको फिर किसी राशन कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप बिहार में वोट उनको करिये जो आपके बच्चों को बदहाली से निकालने का काम करेंगे. साथ ही केंद्र सरकार पर भी तंज करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि गांव में लोग कहते हैं कि हम मोदी को वोट दिये हैं. लेकिन, जरा सोचिए कि वोट आपका है, लेकिन फैक्ट्री कहां लग रही है, तो गुजरात में…. आपके बच्चे बिना चप्पल के व बिना ढंग के कपड़े के घूम रहे हैं. अगर नौकरी भी करनी है, तो घर से पलायन कर गुजरात सहित अन्य प्रदेशों में जाना पड़ रहा है. कहा कि आप ऐसी सरकार को वोट कीजिये, जो बिहार में बेरोजगारी को खत्म कर सके. कहा कि आप इस बार संकल्प कर लें कि बाहर मजदूरी करने गये हैं, उन सारे लड़कों को सरकारी नौकरी भले ही न मिले न मिले, लेकिन कम से कम बिहार में ही 10 से 20000 की नौकरी जरूर मिले. ताकि, आपके भाई आपके पिता जो गुजरात दिल्ली और मुंबई के फैक्ट्रियों में नौकरी कर रहे हैं, वह अपने घर पर ही आकर रोजगार पा सकें. अगर आप यह ठान लेते हैं, तो बिहार को बदलने से कोई नहीं रोक सकता. अगर आप पांच किलो अनाज के लिए वोट करते हैं, तो फिर आपको रोजगार कहां से मिलेगा. इसलिए आप इस बार रोजगार के लिए वोट करिये. मौके पर जन सुराज के नगर अध्यक्ष जॉनी कुमार आर्य, कपिल मुनि पांडे सुमंत पांडे, मोहित मिश्रा, अरविंद पांडे, डॉक्टर सुनील पांडे, आनंद सिंह, धनंजय कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
