भोरही में नहा धो के मार देवे के बा वोट
आज होनेवाले मतदान को लेकर शहर में बुजुर्गों से लेकर लेकर नौजवानों का उत्साह चरम पर
= आज होनेवाले मतदान को लेकर शहर में बुजुर्गों से लेकर लेकर नौजवानों का उत्साह चरम पर भभुआ सदर. सोमवार दोपहर प्रखंड कार्यालय भभुआ के समीप 78 वर्षीय सदावृक्ष मुसहर हाथ में धोती कुर्ता लिये मुस्कुराते मिल गये. धोती कुर्ता लेकर मुस्कुराने की वजह पूछने पर सदावृक्ष मुसहर ने बताया कि बचवा, जा तानी धोती कुर्ता में आयरन करावे, मंगर के भोरही में नहा धो के वोट मारे के बा. सदावृक्ष आजादी के बाद बिहार के दूसरे विधानसभा चुनाव से अपना मतदान करते आ रहे हैं, उनका कहना था कि उनके और उनके परिवार के वोट से कई नेता सांसद और विधायक बने. उस वक्त बैलेट पेपर पर खुद से लकड़ी का मुहर लगाना पड़ता था. उन्होंने जब पहली बार वोट दिया था तो उन्हें होश था कि, उस वक्त लाल बहादुर शास्त्री देश के प्रधानमंत्री बने थे. इधर, आज होने वाले मतदान को लेकर सदावृक्ष जैसे बुजुर्गों से लेकर पहली बार मतदान करनेवाले सचिन भी काफी उत्साहित है. सचिन का कहना था कि छोटे थे तब हमलोग अधिकतर मां के साथ मतदान केंद्रों पर जाते थे और वोट देते मां और मुहल्ले के अन्य लोगों को देखते थे. लेकिन, अब उसकी बारी है और आज वह स्वयं अपने मत डालने मतदान केंद्र पर जायेगा, जिसे सोच वह काफी रोमांचित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
