सभी सरकारी विद्यालयों में गाया गया वंदे मातरम्
शुक्रवार को पूरे देश में वंदे मातरम् गायन का 150 वां वर्षगांठ मनाया गया
भगवानपुर. शुक्रवार को पूरे देश में वंदे मातरम् गायन का 150 वां वर्षगांठ मनाया गया, जिसको लेकर स्थानीय प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं ने सुर में सुर मिलाकर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया. इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराते देखे गये. प्लस टू उच्च विद्यालय भगवानपुर के प्रधानाध्यापक उमेश चंद्र सिंह तथा सहायक शिक्षक उपेंद्र पांडेय ने बताया कि यह कार्यक्रम जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी किये गये पत्र के आलोक में किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता व बलिदान के मूल्यों को उजागर करने व मातृभूमि के प्रति आभार व्यक्त करना है. सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों में आयोजित हुए इस कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियों तथा इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों की संख्या को जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार वंदेमातरम् 150 इन वेबसाइट पर अपलोड भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
