मायके जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, बाल-बाल बचे दो मासूम बेटे

स्पीड की मार. कटराकला गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर

By PANCHDEV KUMAR | September 4, 2025 11:24 PM

मोहनिया शहर. थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर कटराकला गांव के पहले गुरुवार को बाइक सवार महिला की अज्ञात वाहन के धक्के से मौत हो गयी. जबकि बाइक पर बैठे दो मासूम बेटे बाल-बाल बच गये. मृतक महिला की पहचान भभुआ थाना के कोहरी गांव निवासी अभिकांत की 27 वर्षीया पत्नी संगीता देवी के रूप में की गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि संगीता देवी अपनी बहन के लड़का उसरी गांव निवासी शुभम के साथ बाइक पर सवार होकर अपने मायके बहुआरा जा रही थीं. रास्ते में कटरा कला गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार संगीता देवी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में मोहनिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. मृतका के पति अभीकांत दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. उन्हें घटना की जानकारी परिजनों ने दी है और वे दिल्ली से घर लौट रहे हैं. बाल-बाल बचे मृतिका के दोनों पुत्र मोहनिया थाना के एनएच-30 पर कटराकला गांव के पास अज्ञात वाहन के धक्के से मां की मौत के बाद दोनों मासूम बच्चों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. संगीता अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गयी हैं. इनमें एक आठ वर्षीय आरो कुमार व दूसरे पांच वर्षीय मानो कुमार शामिल हैं. मां की असमय मौत की खबर दोनों बच्चों को मिली रो-रो कर बेसुध हो हा रहे हैं. परिजनों के भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. साथ ही घटना की खबर जैसे ही कोहारी गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया. ग्रामीणों ने बताया कि संगीता देवी मिलनसार और सरल स्वभाव की महिला थी. क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. उसके शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है