26 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार, बाइक जब्त

उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुरुवार को 26 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है

By VIKASH KUMAR | November 13, 2025 5:05 PM

कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुरुवार को 26 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान रोहतास जिले के दिनारा थाना अंतर्गत दिनारा गांव निवासी अनिल साह और बघैला थाना अंतर्गत पड़रिया गांव निवासी शत्रुधन कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, उत्पाद विभाग की पुलिस ने शराब की सूचना पर एनएच 19 पर जांच अभियान शुरू किया. इस दौरान यूपी की तरफ से आ रहे एक बाइक पर सवार दो लोग को रोककर तलाशी ली गयी, तो जांच के दौरान बाइक की डिक्की और आरोपितों के शरीर पर टेप से बंधा 26 लीटर देसी शराब बरामद हुई. उत्पाद विभाग के ऑफिसर रामबहादुर कुमार ने बताया शराब बरामद होते ही दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि 26 लीटर देसी शराब और एक बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है