10 बोतल शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

KAIMUR NEWS.दुर्गावती थाना क्षेत्र के चेहरियां बाजार से पुलिस ने मंगलवार की रात छापेमारी कर 10 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.

By VIKASH KUMAR | October 8, 2025 4:28 PM

कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के चेहरियां बाजार से पुलिस ने मंगलवार की रात छापेमारी कर 10 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति दुर्गावती थाना क्षेत्र के चेहरियां बाजार निवासी स्वर्गीय जगन्नाथ चौधरी का पुत्र पारस चौधरी है. दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चेहरिया बाजार में एक व्यक्ति शराब की बिक्री कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने चेहरियां बाजार पहुंचकर छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने 10 बोतल शराब के साथ पारस चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस शराब को जब्त कर थाने ले आयी और पारस चौधरी को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है