सोते रह गये घर के लोग, चोर ले उड़े जेवर व नकदी

चोर उनके घर के कमरे से सोने चांदी के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर निकलते बने

By VIKASH KUMAR | November 13, 2025 4:14 PM

भभुआ सदर. थाना क्षेत्र के सिलड़ी गांव स्थित एक घर के लोग बुधवार रात सोये रह गये और चोर उनके घर के कमरे से सोने चांदी के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर निकलते बने. इस चोरी मामले में पीड़ित सिलड़ी गांव निवासी रामजी सिंह के बेटे राकेश पटेल ने भभुआ थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में पुलिस को बताया है कि बुधवार देर रात घर के सभी लोग खाना खाने के बाद सोने चले गये थे. इसी बीच घर के पीछे से चोर छत पर चले आये और फिर सीढ़ी के सहारे कमरे में घुसकर पांच हजार नकद सहित सोने-चांदी के गहने ले उड़े. गुरुवार सुबह जब सभी लोग जागे, तब जाकर उन्हें चोरी की जानकारी हुई. मामले में पीड़ित के आवेदन पर अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है