Kaimur News : बैंक का लॉकर तोड़ने में विफल रहने पर राइफल व 20 कारतूस ले उड़े चोर

सोमवार की रात बैंक ऑफ इंडिया सिसौडा की शाखा में सेंध लगाकर बैंक के अंदर लॉकर खोलने या तोड़ने में विफल रहने पर वाल्ट रूम से गार्ड का एक देसी राइफल सहित 20 कारतूस चोरी कर ली गयी. चोर बैक के पीछे ग्रिल को तोड़कर अंदर दाखिल हुए और फिर बैक का लॉकर को बैक में ही रखे एक चाबी से एक दरवाजे को खोला, लेकिन दूसरा चाबी वहां नहीं होने के कारण लाॅकर का दूसरा गेट नहीं खुल सका

By PRABHANJAY KUMAR | April 8, 2025 9:03 PM

रामगढ़. सोमवार की रात बैंक ऑफ इंडिया सिसौडा की शाखा में सेंध लगाकर बैंक के अंदर लॉकर खोलने या तोड़ने में विफल रहने पर वाल्ट रूम से गार्ड का एक देसी राइफल सहित 20 कारतूस चोरी कर ली गयी. चोर बैक के पीछे ग्रिल को तोड़कर अंदर दाखिल हुए और फिर बैक का लॉकर को बैक में ही रखे एक चाबी से एक दरवाजे को खोला, लेकिन दूसरा चाबी वहां नहीं होने के कारण लाॅकर का दूसरा गेट नहीं खुल सका, जिस वजह से चोर लॉकर में रखे 20 लाख रुपये चोरी करने में विफल रहे. इसके बाद चोर बैक के गार्ड का रखा एक राइफल और कारतूस लेकर फरार हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा एक बार फिर एफएसएल, डॉग स्क्वाय व डीआइयू की टीम बुलाकर उद्भेदन का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस को उक्त मामले में कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लगे थे. दरअसल, मंगलवार की सुबह बैंक पहुंचे कर्मियों द्वारा पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी देने के एक घंटे बाद बैंक पहुंची पुलिस द्वारा एक तल्ले स्थित बैंक के पीछे लगी खिड़की के पतले ग्रिल को उखाड़ कर चोरों द्वारा बैंक में प्रवेश किये जाने से पड़ताल शुरू की गयी. जब पुलिस व शाखा प्रबंधक द्वारा आगे के मुख्य गेट का ताला खोल अंदर प्रवेश करने की कोशिश की गयी, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. आखिरकार घटना की पूरी जानकारी के लिए एक सब इंस्पेक्टर द्वारा चोरों द्वारा निकाले गये ग्रिल के रास्ते अंदर बैंक में प्रवेश कर मुख्य गेट का कुंडी खोला गया. अंदर पहुंचने पर बैंक के ज्यादातर कागजात फर्श पर व सामान बिखरे मिले. वोल्ट रूम के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला, जबकि रूम में रखे गये गार्ड के एक राइफल के साथ 20 कारतूस चोरी रहे. जांच के दौरान बैंक की बिजली कट करने के साथ डिजिटल सर्वर को चलाने वाले राउटर के साथ भी तोड़फोड़ किया हुआ पाया गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी प्रदीप कुमार द्वारा बैंक से सटे पीछे व बगल के घरों पर जाकर परिजनों से घटना से संबंधित पूछताछ की गयी. साथ ही पुलिस द्वारा पीछे बने अर्धनिर्मित मकान के पास भी चोरों के सुराग ढूंढ़े गये. बैंक के मकान मालिक को बुलाकर पूछताछ के दौरान उनके द्वारा भी चोरों द्वारा ऊपर से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर पहुंच तीन कमरे में कीमती सामान के तलाश किये गये. #बैंक में चोरों के प्रवेश के बाद भी नहीं बजा अलार्म रात में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों द्वारा बैंक में प्रवेश के बाद भी बैंक का (अलार्म) खतरे की घंटी सायरन नहीं बज पाया, जिससे चोर आसानी से बैंक के अंदर प्रवेश कर काफी देर तक रह चोरी की घटना को अंजाम दिया. अलार्म नहीं बजने का कारण चाहे जो हो अगर बैंक का अलार्म बजाता, तो आसपास के 500 मीटर दूर तक के लोग पूरी तरह जाग जाते, शायद उस वक्त चोरों को पकड़ना आसान रहता है. जांच के दौरान डीएसपी द्वारा शाखा प्रबंधक से अलार्म नहीं बजने का कारण पूछा गया था. # बैंक के सीसीटीवी से पुलिस को मिल सकती है सुराग चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान बैंक में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर से घटना के उद्भेदन में पुलिस को बड़े सुराग मिलने की उम्मीद है, जो कैमरे में लगे नाइट लैंप की रोशनी में पल पल की गतिविधि को कैद कर रखा होगा, हालांकि चोरों द्वारा बैंक में घुसने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे व बिजली कट कर दी गयी थी. चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद बैंक पहुंचे सीआरपीएफ से रिटायर्ड गार्ड मोहनिया थाना क्षेत्र के सियापोखर गांव के रहने वाले महेंद्र कुमार पांडेय ने बताया वर्ष 2024 के जनवरी माह से सहूका बैंक से यहां गार्ड पद पर कार्यरत हूं. सोमवार की देर शाम सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्यूटी खत्म करने के बाद अपने 3.5 के राइफल जिसमें पांच गोली लोड व 15 कारतूस की झोली वोल्ट रूम में रखा था. सुबह बैंक में काम करने वाले एक कर्मी द्वारा फोन करके चोरी की घटना को बताया गया, यहां पहुंचकर देखा तो सेफ बोल्ट से राइफल व 20 कारतूस चोरी कर ली गयी. #क्या कहते हैं शाखा प्रबंधक बैंक के शाखा प्रबंधक बबलू कुमार ने बताया बैंक के पीछे की खिड़की तोड़कर चोर बैंक में प्रवेश किये. चोरों द्वारा भीतर काफी तोड़फोड़ की गयी है. इसमें मेरा सिस्टम लैपटॉप के साथ बोल्ट के मुख्य दरवाजे का ताला भी तोड़ा गया है. चोरों द्वारा वोल्ट रूम के अंदर रखे गये गार्ड की राइफल, कारतूस के साथ चोरी कर ली गयी है. बैंक के अंदर डिजिटल प्लेटफाॅर्म को जिंदा रखने वाले राउटर के साथ भी तोड़फोड़ की गयी. #क्या कहते हैं एसडीपीओ उक्त संबंध में एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया चोर बैक के लॉकर में रखे रुपये की चोरी नहीं कर पाये है. बैक के लाॅकर में 20 लाख रुपये थे, उसे खोलकर चोरी करने का प्रयास किया गया है, लेकिन वह विफल रहे है. चोरों द्वारा बैक के लॉकर का एक चाबी जो बैक में रहता है उससे उसके एक गेट को खोल दिया गया है, लेकिन दूसरी चाबी बैक में नहीं होने के कारण वह दूसरे गेट को नहीं खोल पाये, जिसके कारण बैक के रुपये बच गये. हालांकि बैक के लॉकर में अधिकतम नौ लाख रुपये रखने का ही प्रावधान है. घटना के खुलासे को लेकर जिला मुख्यालय से एफएसएल, डीआइयू व डॉग स्क्वाय की टीम बुलायी गयी है. घटना की गहराई से जांच करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है