रामपुर कॉलोनी में घर से 1.80 लाख नकद व लाखों के जेवर ले उड़े चोर
घर पर सोमवार रात चोरों ने धावा बोलते हुए घर में रखे एक लाख 80 हजार नकद रुपये सहित लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने ले उड़े
भभुआ सदर. शहर के रामपुर कॉलोनी वार्ड एक स्थित एक घर पर सोमवार रात चोरों ने धावा बोलते हुए घर में रखे एक लाख 80 हजार नकद रुपये सहित लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने ले उड़े. भीषण चोरी मामले में पीड़ित महिला वार्ड एक, रामपुर कॉलोनी निवासी भंटा गद्दी की पत्नी जुलेखा खातून ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी हे. इसमें बताया है कि सोमवार को रात में उसके घर कोई नहीं था और वह घर में वह अकेली थी. रात 10 बजे वह भी खाना खाकर सोने चली गयी. मंगलवार सुबह पांच बजे जब वह जागी, तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है. चोर घर का ताला तोड़कर नकद रखे एक लाख 80 हजार रुपये सहित लाखों रुपये के सोने चांदी के गहने जिसमें एक भर का सोने की चेन, 12 आने का कान का झुमका, चवन्नी भर का मंगलसूत्र, ढाई सौ ग्राम का पांवजेब, चार जोड़ी पायल व चांदी के सिक्के और एक बकरा आदि की चोरी कर ली गयी है. घर के बाहर निकलने के बाद कुछ दूरी पर बक्सा फेंका हुआ मिला, तो बकरे को भी चोर एक चहारदीवारी में छोड़ गये थे. मामले में पीड़ित महिला ने जांच पड़ताल कर चोरी गये रुपये व गहनों की बरामदगी की गुहार लगायी है. इधर, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दी है. गौरतलब है कि शहर में इन दिनों पुलिसिया सुस्ती की वजह से घरों में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी है, तो बाइक चोरी जाने की घटनाएं भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. ::::::ताला तोड़कर दिया घटना को अंजाम, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
