कल इवीएम व वीवीपैट का होगा प्रथम रेंडमाइजेशन

इवीएम और वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन कल यानी 13 अक्तूबर को समाहरणालय स्थित मां मुंडेश्वरी सभागार में किया जायेगा.

By VIKASH KUMAR | October 11, 2025 4:27 PM

भभुआ नगर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत इवीएम और वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन कल यानी 13 अक्तूबर को समाहरणालय स्थित मां मुंडेश्वरी सभागार में किया जायेगा. रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में निष्पक्षता और विश्वास सुनिश्चित किया जा सके. रेंडमाइजेशन के दौरान सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी. रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशन में करायी जायेगी. जबकि, तकनीकी व्यवस्था का परीक्षण जिला सूचना प्रौद्योगिकी शाखा की देखरेख में होगा. इस प्रक्रिया के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतदान मशीनों का यादृच्छिक चयन किया जायेगा, ताकि किसी प्रकार का पूर्वाग्रह या गड़बड़ी की संभावना न रहे. रेंडमाइजेशन के बाद चयनित इवीएम और वीवीपैट मशीनों को निर्धारित केंद्रों पर सुरक्षित रूप से भेजा जायेगा और वहां इनके सीलिंग व स्टोरेज की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर प्रत्यक्ष रूप से रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया का अवलोकन करें. निर्वाचन से जुड़ी सभी तैयारी पर जिला प्रशासन सतर्क है और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सभी कदम उठाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है