छठ पर नहीं होगी बिजली की किल्लत, विद्युत विभाग पूरी तरह तैयार

KAIMUR NEWS.छठ पूजा को लेकर विद्युत विभाग ने निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से विभाग ने प्रमंडल और अवर प्रमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किये हैं, जहां से बिजली आपूर्ति की सतत मॉनीटरिंग की जा रही है.

By VIKASH KUMAR | October 26, 2025 6:06 PM

प्रतिनिधि, भभुआ शहर छठ पूजा को लेकर विद्युत विभाग ने निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से विभाग ने प्रमंडल और अवर प्रमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किये हैं, जहां से बिजली आपूर्ति की सतत मॉनीटरिंग की जा रही है. भभुआ प्रमंडल के विद्युत कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार ने बताया कि पर्व के दौरान बिजली से संबंधित किसी भी समस्या या सहयोग के लिए उपभोक्ता कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 7033095840 पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने सभी उपभोक्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने कहा कि सभी विद्युत शक्ति उपकेंद्रों पर कनीय विद्युत अभियंता तैनात रहेंगे और पूजा स्थलों पर भी विद्युत कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. विभाग ने ट्रांसफॉर्मर और लाइनों की सघन जांच और मरम्मत का कार्य पहले ही पूरा कर लिया है, ताकि त्योहारों के दौरान बढ़ी हुई मांग के बावजूद बिजली कटौती की नौबत न आए.विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें, विशेषकर छठ घाटों के पास से गुजरने वाले हाइ-वोल्टेज तारों से दूरी बनाये रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है