रामपुर में पलंग पर सोयी महिला को सांप ने काटा, बनारस में मौत

नुआंव. थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की घटना

By PANCHDEV KUMAR | September 20, 2025 10:17 PM

नुआंव. थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में पलंग पर सोयी एक 27 वर्षीय महिला को सांप ने काट लिया. उसकी इलाज के दौरान बनारस में मौत हो गयी. मृतका की पहचान सुमन देवी, पति दीपक राम के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला शुक्रवार की अहले सुबह अपने घर में पलंग पर सोयी थी. इस दौरान सांप ने काट लिया. वह चिल्लाने लगी. परिजन पीड़िता को नुआंव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व इसके बाद सदर अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बनारस के ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया. सुमन की ट्राॅमा सेंटर में मौत हो गयी. सुमन की मौत के बाद उनकी चार बेटियां विद्या, दिव्यांशी, कृति व मोहिनी के सिर से मां का साया उठ गया है. वहीं, रोज मजदूरी का काम करने वाले पति दीपक राम गहरे सदमे में हैं. परिजनों में चीख-पुकार मचा है. इधर, परिजन शनिवार को बनारस से शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को लेकर घर पहुंचे, शव के पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. इस संबंध में सीओ दिलीप कुमार ने कहा कि परिजनों को सबसे पहले थाने में सनहा दर्ज कराना होगा. मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आपदा विभाग से मिलने वाले सहयोग राशि के लिए आवेदन भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है