जिउतिया व्रत कर लौट रही महिला की ट्रेन से कटकर मौत

प्रयागराज से भभुआ रोड स्टेशन पर पहुंची थी महिला

By PANCHDEV KUMAR | September 15, 2025 9:06 PM

मोहनिया शहर. बेटों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए जियुतिया व्रत कर प्रयागराज से स्नान कर घर लौट रही 60 वर्षीया बदामी देवी की सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना सोमवार की सुबह लगभग छह बजे भभुआ रोड स्टेशन के पास हुई. घटना स्टेशन से करीब 500 मीटर पूर्व डीएफसीसी लाइन पोल संख्या 69/12 के पास घटी. मृतक वृद्ध महिला चौरसिया गांव के बुलेट शाह की 60 वर्षीय पत्नी बदामी देवी थी. जानकारी के अनुसार, चौरसिया गांव निवासी बुलेट शाह की पत्नी बदामी देवी अपने गांव की अन्य 10 महिलाओं के साथ जिउतिया व्रत के लिए 13 सितंबर को प्रयागराज गयी थी. वापसी के दौरान भभुआ रोड पर उतरने के बाद सभी महिलाएं रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं. उनके साथी महिलाएं आगे निकल चुकी थीं, लेकिन, बदामी देवी पीछे रह गयीं और तभी तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आ गयी. देखते ही देखते उनका शरीर क्षत-विक्षत होगया. हृदयविदारक इस घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. बताया जाता है की मृतका के दो पुत्र है. जिसमें सबसे बड़ा पुत्र मुकेश कुमार और छोटा राकेश कुमार, सूचना मिलते ही दोनों पुत्र स्टेशन पर पहुंचे, जहां मां का शव देखते ही दोनों बेटे फूट-फूट कर रोने लगे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. स्टेशन पर मौजूद हर आंख नम हो गयी. लोग दबी जुबान यही कह रहे थे, जिस मां ने बेटों की लंबी आयु के लिए व्रत किया, वही मां आज अपनी जान गंवा बैठी. यह हादसा सिर्फ एक परिवार ही नहीं, पूरे गांव को शोक में डूबो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है