Kaimur News : जैक लगाकर बने मकानों को ऊंचा करने पर मजबूर हैं मकान मालिक
Kaimur News : मोहनिया वार्ड 13 में काफी ऊंचाई पर बना दी गयी सड़क व नाली
मोहनिया शहर. मोहनिया नगर पंचायत का एक अनोखा कारनामा सामने आया है. इससे शहर के वार्ड नंबर 13 के मुहल्लेवासी परेशान हैं. जिसे देखने वाला कोई नहीं हैं. दरअसल मोहनिया शहर के वार्ड 13 में नगर पंचायत की ओर से लाखों रुपये की लागत से सड़क और नाले का निर्माण कराया गया. लेकिन, सड़क का निर्माण काफी ऊंचाई पर कर दिया गया है. इससे कारण दर्जनों मकानों के दरवाजे काफी नीचे हो गये हैं. अब आलम यह हैं की घर से निकलने में लोगो को परेशानी हो रही है. मालूम हो कि मोहनिया शहर के वार्ड नंबर 13 स्थित अनुमंडल कार्यालय के समीप स्थित मुहल्ले में लोगों की सुविधा के लिए पीसीसी सड़क और नाले का निर्माण कराया गया. लेकिन, सड़क और नाला करीब चार फुट ऊंचा बनाया गया है. इससे घरों का पानी नहीं निकल पा रहा और साथ ही कई लोगों का घर काफी नीचे हो गया है. इससे लोग परेशान हैं. सवाल अब यह खड़ा हो गया है कि आखिर किस कदर सड़क निर्माण का आकलन किया गया, जो मुहल्ले वासियों को कोई सुविधा, तो नहीं दे सका. लेकिन, परेशानी का कारण बन गया है. मालूम हो कि नगर पंचायत में योजनाओं को क्रियान्वयन करने के लिए जूनियर इंजीनियर की नियुक्ति की गयी है. लेकिन, सड़क का इस कदर ऊंचा निर्माण करा दिया गया, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. मोहनिया शहर के वार्ड नंबर 13 में स्थित मुहल्ले में नगर पंचायत द्वारा किये गये अनोखे सड़क निर्माण के कारण नीचे हुए मकान को ऊपर उठाने के लिए अब जक का सहारा लिया जा रहा है. जहां, मुहल्ले वासी अब जक लगा कर अपने मकान की ऊंचाई बढ़ा रहे हैं. इसके कारण मानसिक और आर्थिक दोनों नुकसान हो रहा है. वहीं, कई मकान मालिक नीचे हुए अपने दरवाजा को तोड़ कर ऊपर कर रहे हैं. जिसे लेकर मकान बनाने के साथ-साथ अब अलग से खर्च लगने से मकान मालिक परेशान हैं. # क्या कहते हैं मकान मालिक इस संबंध में मकान मालिक अजीत सिंह ने बताया कि करीब चार साल पहले लाखों रुपये लगाकर मकान का निर्माण कराये थे. उस समय अपने अनुसार, काफी ऊंचा मकान बनाया था. लेकिन, जब नगर पंचायत द्वारा सड़क और नाले का निर्माण कराया गया, तो हमारे मकान के साथ-साथ दोनों मकान काफी नीचे हो गये. इस कारण मजबूरन जक लगाकर मकान पहुंच कर रहे हैं, जिस पर अलग से लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं. और रिस्क भी हैं. इस संबंध में चंदन कुमार ने बताया कि मुहल्ले में सड़क व नाले का निर्माण हो रहा था, तो काफी खुशी थी. लेकिन, इस कदर ऊंची सड़क और नाले का निर्माण किया गया कि म़ुहल्ले के सभी घरों का पानी नाले में नहीं जा पा रहा है. इसके साथ ही सभी घरों के दरवाजे भी काफी नीचे हो गये हैं, मजबूरन तोड़ कर अब अलग से बनाना पड़ रहा हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
