बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, एक महिला की मौत, दो गंभीर

KAIMUR NEWS.थाना क्षेत्र के हाटा महदाईच पथ पर स्थित सतौना नहर पुल के समीप शुक्रवार की शाम हाटा से बाजार कर गांव लौट रहे बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों को गिट्टी लदे ट्रक ने कुचल दिया.

By Vikash Kumar | September 19, 2025 9:13 PM

चैनपुर के सतौना नहर के पास हुई दुर्घटना

प्रतिनिधि, चैनपुर

थाना क्षेत्र के हाटा महदाईच पथ पर स्थित सतौना नहर पुल के समीप शुक्रवार की शाम हाटा से बाजार कर गांव लौट रहे बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों को गिट्टी लदे ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में बाइक पर बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो अन्य पिता व पुत्री गंभीर रूप से घायल है. घायल की पहचान चांद थाना क्षेत्र के सौखरा गांव निवासी बेचू शर्मा व उसकी 18 वार्षिय पुत्री अर्चना कुमारी के रूप में, जबकि मृतक बेचू शर्मा की पत्नी गांगो देवी के रूप में हुई है. वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को घेर लिया, जिसे देख ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़ फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया, इसके बाद जिले से अधिकारी मौके पर पहुंचे.

महिला को 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गया ट्रक

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक के आगे का चक्का महिला पर चढ़ते हुए पार कर गया व महिला पीछे के चार चक्कों के बीच फंस गयी. जिसे ट्रक 10 से 15 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. जिसे देख लोग चिल्लाते रहे. लेकिन, ट्रक चालक पर इसका असर नहीं हुआ तो लोग ट्रक की तरफ दौड़ पड़े. इस दौरान ट्रक का एक चक्का बाइक पर बैठे अर्चना के एक हाथ पर चढ़ गया, जिससे उसका हाथ कुचल गया है.

आक्रोशित लोगों ने की ट्रक में तोड़फोड़

शुक्रवार की शाम इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाटा महदाईच पथ को जाम करते हुए ट्रक में तोड़फोड़ की. लोगों का आरोप था कि ट्रक चालक ने लापरवाही के साथ ट्रक चलाते हुए तीन लोगों को कुचल दिया. लोगों ने बताया की ट्रक चालकों के लापरवाही के कारण ही सड़क पर आए दिन दुर्घटना हो रही है, जिस पर प्रशासन लगन लगाने में पूरी तरह असफल है. इस दौरान लोगों ने ट्रक का आगे का शीशा फोेड़ दिया. तोड़फोड़ से ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. इधर, तोड़फोड़ के बाद भी लोग शांत नहीं हुए और सड़क को जाम कर दिया. काफी देर तक लोग सड़क से नहीं हटे, तो अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पुलिस इंस्पेक्टर व जिले से एसडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर सड़क से हटाया. जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है