Kaimur News : मोरथ विद्यालय में शिक्षक ने छात्र को पीटा, हाथ फैक्चर

थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरथ के प्रांगण में एक शिक्षक द्वारा वर्ग छह के एक छात्र को दौड़ा-दौड़ा कर पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसमें पीड़ित पिता द्वारा शिक्षक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन देने व डीएम से गुहार लगाने की बात बतायी गयी है.

By PRABHANJAY KUMAR | April 8, 2025 8:58 PM

नुआंव. थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरथ के प्रांगण में एक शिक्षक द्वारा वर्ग छह के एक छात्र को दौड़ा-दौड़ा कर पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसमें पीड़ित पिता द्वारा शिक्षक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन देने व डीएम से गुहार लगाने की बात बतायी गयी है. शिक्षक की पिटाई से छात्र के शरीर पर कई जगहों पर निशान के साथ बाह में हल्के फैक्चर होने की बात बतायी गयी है. इस संबंध में वर्ग छह के छात्र ने बताया विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नम्रता मिश्रा द्वारा उसे बगल के विद्यालय में शिक्षक मनोज सर को बुलाने के लिए भेजा गया था. शिक्षक को संदेश देकर वह वापसी के दौरान चापाकल पर पानी पीकर जैसे ही क्लास पहुंचा ,तो गणित के शिक्षक अभिषेक सर द्वारा बिना कुछ पूछे उसे डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. इधर, बेटे की पिटाई की जानकारी मिलने के बाद विद्यालय पहुंचे पिता विष्णु चौबे बच्चे को लेकर नुआंव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उसके बाद एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे, जब चोट लगे बाह का एक्सरे कराया तो चिकित्सक द्वारा उसमें हल्के फैक्चर होने व प्लास्टर करने की बात बतायी गयी. पिता ने कहा पूर्व में भी अभिषेक सर द्वारा बच्चे की पिटाई की गयी थी. इसको लेकर वह विद्यालय पहुंच शिक्षक से मारपीट नहीं करने को कहा था. बेटे के इलाज के लिए वह ट्राॅमा सेंटर जायेंगे व शिक्षक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी के आवेदन देने के साथ डीएम से शिक्षक पर कार्रवाई की मांग के लिए आवेदन देंगे. इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नम्रता मिश्रा ने कहा शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई कही से भी ठीक नहींं, क्लास खाली रहने पर मैंने ही कुछ बच्चों को शिक्षक मनोज को बुलाने के लिए भेजा था. कुछ देर बाद रोते हुए एक बच्चा मेरे पास आया था. उसने विद्यालय के शिक्षक अभिषेक द्वारा पीटे जाने की बात कही. विद्यालय पहुंचे बच्चे को इलाज के लिए पिता के साथ भेजा गया है, जो भी इलाज के खर्च आयेंगे उसे शिक्षक अभिषेक द्वारा वहन कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है