एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण
विद्यालय परिसर और पांच स्थानों पर लगाये गये पौधे
डालमियानगर.
एसटी रोहतास विकास विद्यालय, पूर्णवासी बिगहा में ”एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत छात्रों और शिक्षकों द्वारा पौधारोपण किया गया. प्रधानाचार्य अशोक कुमार त्रिपाठी ने छात्रों से कहा कि विकास और संसाधनों के दोहन से जंगल सिमटते जा रहे हैं, जिससे वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा घट रही है. यदि पेड़-पौधे लगाने के प्रति सतर्कता नहीं बरती गयी, तो भविष्य में लोग अस्वस्थ रहेंगे और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित होंगे. उन्होंने बताया कि पीपल, गूलर और पाकड़ प्रकृति में सर्वाधिक ऑक्सीजन देने वाले पेड़ हैं, इसलिए विद्यालय ने इन्हीं का पौधारोपण कराया. इसके बाद कक्षा 9 और 10 के छात्र-छात्राओं ने पांच स्थानों पर पौधे लगाये. इस दौरान विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र मेहता, हेमंत सिंह, अंकित श्रीवास्तव, रेमी खत्री, प्रीति सिंह, सरोज सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. इनमें हर्षित सिंह, सचिन सिंह, सोनाली कुमारी, सौंदर्य कुमारी, तमन्ना कुमारी, सनी कुमार, मनीषा पांडे, साक्षी सिंह, अलीशा कुमारी, दिव्यांजलि उपाध्याय, शिवांगी उपाध्याय, राजू सिंह, अनमोल सिंह और अनुभव दुबे शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
