kaimur News : एसवीबीपी कॉलेज में तालाबंदी, पठन-पाठन ठप

मांगों को लेकर शिक्षकेतर कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, वेतन वृद्धि व पदोन्नति को लेकर विश्वविद्यालय से अधिसूचना जारी करने की मांग

By PANCHDEV KUMAR | August 12, 2025 9:08 PM

भभुआ नगर. अपनी एक सूत्री मांग व विश्वविद्यालय के ढुलमुल रवैये से परेशान सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मी मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कर्मियों की हड़ताल पर जाने से महाविद्यालय में पठन-पाठन के साथ-साथ सभी तरह के कार्य ठप हो गये हैं. इधर, हड़ताल पर गये कर्मी मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय के कैंपस में एकत्र होकर महाविद्यालय के मुख्य दरवाजे पर तालाबंदी करते हुए धरने पर बैठ गये. धरने पर बैठे कर्मियों ने कहा की हमलोगों की एक सूत्री मांग है कि जब तक वेतन वृद्धि व पदोन्नति को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचना जारी नहीं होती है, तब तक हम सभी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे़ तब तक महाविद्यालय में संपूर्ण तालाबंदी जारी रहेगा. साथ ही कर्मियों ने कहा कि दो सौ नंबर की दो बार परीक्षा 250 कर्मचारियों का हुआ, लेकिन उसके रिजल्ट का प्रकाशन भी अब तक नहीं हो पाया है़ यह दुर्भाग्य का विषय है. राज्यपाल की ओर से प्रोन्नति की अधिसूचना जारी करने के लिए निर्देश भी प्राप्त हो चुका है़ इसके बावजूद भी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अधिसूचना जारी नहीं की जा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. इस दौरान धरने की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार ने व संचालन सत्येंद्र कुमार ने किया. मौके पर सुजीत कुमार सिंह उर्फ बिट्टू, जयप्रकाश सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, लक्ष्मी कुमारी, अभिजीत कुमार, मनोज कुमार, विश्वनाथ ठाकुर, बब्बन पांडे सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे. कॉलेज आये छात्र-छात्राओं को लौटना पड़ा वापस कॉलेज के कर्मियों की हड़ताल पर चले जाने के कारण सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में पठन-पाठन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. कर्मियों ने मुख्य दरवाजे पर ही तालाबंदी कर दी. इससे कॉलेज आये सभी छात्र-छात्राएं बगैर कैंपस में प्रवेश किये ही दरवाजे से ही वापस लौट गये. बीसीए विषय के छात्रों के मोबाइल पर भेजा गया मैसेज महाविद्यालय द्वारा बीसीए में इस सत्र के लिए नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं को मंगलवार को पठन पाठन के लिए बुलाया गया था, हालांकि समय से पहले कर्मियों के आक्रोश को देखते हुए छात्र-छात्राओं के मोबाइल पर मैसेज भेज कर उन्हें कॉलेज नहीं आने को कहा गया. भेजे गये मैसेज में बताया गया कि कॉलेज कर्मियों के हड़ताल के कारण पठान पठान का कार्य प्रभावित है. कुलपति द्वारा जबर्दस्ती ताला तोड़वाने की कर्मियों ने की निंदा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति ने विश्वविद्यालय में कर्मियों के द्वारा लगाये गये ताले को गार्ड द्वारा जबरदस्ती तोड़वा दिया. इस पर महाविद्यालय के कर्मियों ने कड़ी निंदा की. साथ ही धरने पर बैठे कर्मियों ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कहा गया कि कुलपति के द्वारा कर्मियों के साथ धक्का मुक्की करना निंदनीय कार्य है. क्या कहते हैं प्रिंसिपल इकाई संघ के अध्यक्ष द्वारा प्राप्त पत्र व उनके सौंपे गये कागजात को विश्वविद्यालय के मेल पर भेज कुलसचिव को सूचित कर दिया गया है. इस संबंध में स्थानीय प्रशासन अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ को भी सूचित किया गया है. साथ ही कहा कि कर्मचारियों की मांग जायज है, इस पर विश्वविद्यालय के सक्षम पदाधिकारी को संज्ञान लेते हुए मांगों से संबंधित अधिसूचना जारी कर देनी चाहिए. इसके साथ ही प्रिंसिपल ने कर्मचारियों से भी अपील की कि शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करें. डॉ शंकर प्रसाद शर्मा, प्रधानाचार्य, महाविद्यालय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है