वोट करें, बिहार गढ़े के नारे से गूंजा शहर का जगजीवन स्टेडियम

मतदाता जागरूकता को लेकर जिला क्रिकेट संघ ने आयोजित किया मैत्री मैच

By VIKASH KUMAR | November 8, 2025 4:42 PM

= मतदाता जागरूकता को लेकर जिला क्रिकेट संघ ने आयोजित किया मैत्री मैच भभुआ सदर. स्वस्थ शरीर के लिए क्रिकेट और स्वस्थ बिहार के लिए मतदान इस नारे के साथ कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में एक मैत्री मैच का आयोजन किया गया. बिहार विधानसभा चुनाव के अंतर्गत जिले में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिले के मतदाताओं को जागरूक और मतदान के प्रति उत्साहित करने के उद्देश्य से जिला क्रिकेट संघ द्वारा मैत्री मैच का आयोजन किया गया, जिसमें युवा मतदाता एकादश ने लोकतंत्र उत्सव एकादश को रोमांचक मुकाबले में 11 रन से हरा दिया. इस मैत्री मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस मैच के आयोजन का उद्देश्य यह था कि जिस प्रकार से स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद जरूरी है, उसी प्रकार स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान भी बेहद अनिवार्य है. राज्य में क्रिकेट काफी लोकप्रिय है उसी क्रिकेट के माध्यम से जिले के नागरिकों से यह अपील की गयी है कि लोकतंत्र के इस महान पर्व को उत्साह के साथ मनाते हुए जिले से रिकार्ड मतदान करें और बिहार में अपने जिला को अव्वल बनाने में योगदान दें. इस मैच के दौरान मौजूद युवा मतदाता खिलाड़ियों से 11 नवंबर को होने वाले चुनाव में स्वयं भाग लेते हुए अपने आसपास के युवाओं को भी मतदान केंद्र तक पहुंचाने की शपथ दिलायी गयी और छोटे-छोटे खिलाड़ियों को यह संदेश भी दिया गया कि वे अपने घर में मौजूद सभी वोटरों को मतदान के प्रति प्रेरित करते हुए उनका शत-प्रतिशत मतदान कराना जरूर सुनिश्चित करें. संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह का आयोजन संघ पिछले तीन चुनावों से करता आ रहा है, जिसका उद्देश्य जिले के नागरिकों को मतदान के प्रति उत्साहित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है