kaimur News : 85657 पेंशनधारियों के बैंक खातों में आये 9़ 42 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री ने डीबीटी के माध्यम से पेंशनधारियों के खातों में भेजे रुपये

By PANCHDEV KUMAR | August 10, 2025 9:18 PM

भभुआ नगर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की बढ़ी हुई दर से दूसरी किस्त जारी की. इस योजना के तहत कैमूर जिले के 85657 लाभार्थियों के बैंक खातों में राशि हस्तांतरित की गयी. इसके तहत कैमूर जिले में सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में नौ करोड़ 42 लाख 22 हजार 700 डीबीटी के माध्यम से पहुंचे. इधर, इस मौके पर जिला के समाहरणालय स्थित मां मुंडेश्वरी सभागार में जिला पदाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री का संदेश सुनाया गया. हालांकि, यह कार्यक्रम केवल जिला मुख्यालय में ही नहीं, प्रखंड मुख्यालय अनुमंडल पंचायत एवं जिले के विभिन्न विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्रों में भी आयोजित किया गया. सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी लाभार्थियों को मुख्यमंत्री का संदेश सुनाया गया. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 85657 से अधिक पेंशनधारियों के बैंक खातों में कुल 9.422 करोड़ रुपये की राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डी.बी.टी.) के माध्यम से हस्तांतरित की. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पेंशन धारियों को समय पर लाभ मिले, इसके लिए प्रत्येक माह की 10 तारीख को पेंशन राशि उनके खाते में भेजने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है. कहा की अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि कोई भी पात्र पेंशनधारी इस योजना से वंचित न रहे. राज्य सरकार ने जून माह से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 प्रति माह कर दिया है, ताकि लाभार्थियों को अधिक आर्थिक सहूलियत मिल सके. इधर कार्यक्रम में मौजूद लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री के संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना और पेंशन राशि में वृद्धि एवं समय पर भुगतान की पहल के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. इस दौरान मौके पर विकास आयुक्त जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग निदेशक सहित कई पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है