Kaimur News : पेनल्टी शूटआउट में भभुआ एफसी ने उसियां गाजीपुर को 3-1 से हराकर शील्ड पर जमाया कब्जा

जगजीवन स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन

By PANCHDEV KUMAR | August 16, 2025 9:33 PM

भभुआ नगर. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को भभुआ शहर के जगजीवन स्टेडियम मैदान पर भभुआ फुटबॉल क्लब बनाम उसियां गाजीपुर के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. फुटबाल मैच का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार व डीएवी के निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इधर, आयोजित फुटबॉल मैच में फुटबॉल क्लब भभुआ ने पेनाल्टी शूटआउट यानी ट्राइ ब्रेकर में उसियां गाजीपुर को 3-1 से हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. फुटबाल प्रारंभ होते हीं मैदान पर उतरी दोनों टीमों के खिलाड़ी काफी आक्रामक दिखे. मैच प्रारंभ होने के ठीक 10 मिनट बाद भभुआ के खिलाड़ी जर्सी नंबर 4 वाकिफ ने उसिया गाजीपुर में एक गोल दाग कर भभुआ टीम को बढ़त दिला दी. साथ ही मैच प्रारंभ होने के ठीक 20 मिनट बाद गाजीपुर जर्सी नंबर7 ने भभुआ फुटबॉल क्लब में एक गोल दागकर मैच को बराबरी पर कर दिया. आयोजन समिति द्वारा निर्धारित समय तक दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के गोल पोस्ट में गेंद डालने के लिए आपस में जूझते रहे. लेकिन, दोनों टीमों की ओर से कोई भी खिलाड़ी निर्धारित समय तक गोल नहीं कर सका. निर्धारित समय तक दोनों टीमों के खिलाड़ी की ओर से एक-एक गोल के अतिरिक्त गोल नहीं करने के कारण मैच बराबरी पर हो गया. इधर मैच बराबरी पर होने पर चलते आयोजन समिति ने ट्राइ ब्रेकर में मैच के हार जीत का फैसला करने का निर्णय लिया. ट्राइ ब्रेकर में भभुआ ने गाजीपुर टीम में तीन गोल दागे तो वहीं गाजीपुर टीम के खिलाड़ी एक गोल ही कर सके. इस तरह फुटबॉल कल भभुआ ने तीन एक से गाजीपुर को हराकर शील्ड पर अपना कब्जा जमा लिया. मैच में मुख्य रेफरी की भूमिका रोशन अली ने निभाई तो सहायक रेफरी की भूमिका राजू गद्दी एवं आयूब अली ने निभाई तो फोर्थ रेफरी की भूमिका पूर्व जिला क्रीड़ा सचिव राम प्रसाद सिंह ने निभायी. इस दौरान मौके पर बाबा फुटबॉल क्लब के टीम मैनेजर कृष्णा पटेल कोच भीम यादव आयोजन समिति के सदस्य पूर्व मुखिया पहाड़िया निर्मल सिंह, कबीर अली, अमजद अली मुकेश पटेल बिरजू पटेल, पप्पू अंसारी, अधिवक्ता रमेश प्रसाद निषाद, जेपी सिंह सहित कई मौजूद थे. = भभुआ टीम के गोलकीपर एजाज अली को मिला बेस्ट ट्वेंटी टू का पुरस्कार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित फुटबाल मैच में बेहतर प्रदर्शन करने पर बेस्ट ट्वेंटी टू का पुरस्कार भभुआ टीम के गोलकीपर एजाज अली को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है