Kaimur News : राजस्व महाअभियान में अमीनों की तैनाती से जमीन सर्वेक्षण कार्य पर पड़ेगा असर

विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को राजस्व महाअभियान में लगाये जाने से सर्वे कार्य में देरी की आशंका

By PANCHDEV KUMAR | August 6, 2025 9:36 PM

भभुआ शहर. जिले में आगामी 16 अगस्त से शुरू होने वाले राजस्व महाअभियान को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. इस अभियान के तहत भूमि संबंधित समस्याओं का निबटारा, दाखिल-खारिज, नामांतरण, भूमि विवादों के समाधान जैसे कई अहम कार्य तेजी से निबटाये जायेंगे. इसके लिए विभिन्न प्रखंडों में अमीनों को विशेष रूप से तैनात किया जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए बंदोबस्त पदाधिकारी मो उमैर ने बताया कि राजस्व महाअभियान में अमीन और कानूनगो को भी रखा जा रहा है. इधर, इस तैनाती के कारण जिले में चल रहे जमीन सर्वेक्षण के कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका जतायी जा रही है. गौरतलब है कि बिहार सरकार द्वारा भूमि सुधार व लोगों को भूमि कागजातों को लेकर हो रही परेशानी को देखते हुए राजस्व महा अभियान चलाया जायेगा, जो 16 अगस्त से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलेगा. राजस्व महाअभियान के लिये अमीनों की व्यापक संख्या में तैनाती से सर्वेक्षण कार्यों में लगे अमीनों को हटाकर राजस्व कार्यों में लगाया जायेगा, ऐसे में कई प्रखंडों में सर्वे कार्य की गति धीमी पड़ने की आशंका जतायी जा रही है.

= कहते है बंदोबस्त पदाधिकारी

इस संबंध में पूछे जाने पर बंदोबस्त पदाधिकारी मोहम्मद उमैर ने कहा कि राजस्व महाअभियान भी राज्य सरकार की एक प्राथमिकता है और इसका उद्देश्य लंबे समय से लंबित राजस्व मामलों को तेजी से निबटाना है. जिला राजस्व पदाधिकारी के अनुसार हम प्रयास करेंगे कि दोनों कार्यों में संतुलन बना रहे. साथ ही बताया गया कि अमीनों को रोटेशन के आधार पर तैनात किये जाने की संभावना है, ताकि सर्वे कार्य पूरी तरह से बंद न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है