Kaimur News : अधौरा में बाइक के धक्के से महिला की मौत
सदर अस्पताल में लाने के दौरान हुई मौत
भभुआ सदर. बुधवार दोपहर अधौरा में बाइक के धक्के से 45 वर्षीय एक महिला की इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गयी. मृत महिला अधौरा निवासी वजीर खान की पत्नी रसूलन बीबी थी. जानकारी के अनुसार, महिला बुधवार दोपहर तीन बजे के करीब घर से बधार में खेत घूमने जा रही थी. इसी दौरान अधौरा चिड़ियाघर के समीप तेज रफ्तार में रहे बाइक सवार ने महिला को धक्का मार दिया और भागने लगा. लेकिन, लोगों के शोर मचाने पर पुलिस ने बाइक जब्त कर ली. वहीं, बाइक के धक्के से घायल महिला को इलाज के लिए अधौरा सीएचसी ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर ने महिला को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन महिला को एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे थे. इस दौरान महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. महिला को सदर अस्पताल लाये जाने के बाद इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर डॉ कमलेश कुमार ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना भभुआ थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. पता चला है कि मृत महिला के तीन लड़के व एक बेटी है, जिसमें से एक बेटे व बेटी की शादी हो चुकी है. दो बेटे अभी कुंवारे है जिनकी शादी करनी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
