पुसौली गोलीकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार, कारतूस व मोबाइल बरामद

KAIMUR NEWS.स्थानीय थाना क्षेत्र के पुसौली गांव के सिवान में पैक्स अध्यक्ष के बेटे को गोली मारने के आरोपित को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित बरहुली गांव निवासी जयप्रकाश यादव का पुत्र अमित कुमार है, जिसके पास से तीन जिंदा कारतूस व एक मोबाइल जब्त किया गया है.

By Vikash Kumar | December 4, 2025 9:21 PM

घायल गोपाल कुमार के बयान पर चार लोगों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी

घटना के 24 घंटे के भीतर हुई एक आरोपित की गिरफ्तारी

पुसौली गांव के सिवान में पैक्स अध्यक्ष के बेटे को मारी गयी थी गोली , इलाजरत

मोहनिया शहर.

स्थानीय थाना क्षेत्र के पुसौली गांव के सिवान में पैक्स अध्यक्ष के बेटे को गोली मारने के आरोपित को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित बरहुली गांव निवासी जयप्रकाश यादव का पुत्र अमित कुमार है, जिसके पास से तीन जिंदा कारतूस व एक मोबाइल जब्त किया गया है. इस मामले को लेकर मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने गुरुवार की शाम अनुमंडल कार्यालय में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तीन दिसंबर की सुबह करीब 8:30 बजे बड़ी पुसौली गांव के सिवान में भोपतपुर गांव निवासी शशिनाथ सिंह के पुत्र गोपाल सिंह को जान मारने की नीयत से गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. घायल के फर्द बयान पर मोहनिया थाना में चार नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मोहनिया के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए टीम ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बरामद कारतूस के संबंध में अलग से प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया की जा रही है. छापेमारी दल में सुनील कुमार निर्झर, अंचल निरीक्षक, मोहनिया,आलोक कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष, मोहनिया, डीआइयू प्रभारी और कर्मी शामिल थे.

आरोपित की गिरफ्तारी के लिए करनी पड़ी मशक्कत

बुधवार को पुसौली गांव के सिवान में धान की फसल काटने के दौरान पैक्स अध्यक्ष के बेटे को गोली मारने के बाद आरोपित वहां से फरार हो गया था. लेकिन, गुरुवार की शाम फिर बरहुली गांव के एनएच- 19 पर होने की सूचना पुलिस को मिली, जहां मोहनिया डीएसपी के नेतृत्व में मोहनिया थाना अध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर, सहित भारी संख्या में पहुंच और मिले लोकेशन के आधार पर गिरफ्तारी करने का प्रयास किया गया. लेकिन, पुलिस को देख कर अभियुक्त खेत में भागने लगा. जिसे डीआइयू प्रभारी अवधेश कुमार व पुलिस अधिकारी ने खदेड़ कर काफी मशक्कत के बाद पकड़ा. इस दौरान आरोपित और अधिकारी गिर भी गये. जिससे कपड़ाें में मिट्टी लग गयी. ऐसे में आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

क्या कहते हैं मोहनिया डीएसपी

इस संबंध में मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष के बेटे को गोली मारने के मामले में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके पास से तीन जिंदा कारतूस, एक मोबाइल भी जब्त किया गया हैं. घायल के बयान पर चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही गिरफ्तार आरोपित का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है