kaimur News : एनएच पर खड़ी डीसीएम ट्रक में टक्कर के बाद घर में घुसा टैंकर, दोनों चालक घायल

मोहनिया के एनएच-19 पर एमपी कॉलेज के पास हादसा

By PANCHDEV KUMAR | September 6, 2025 9:10 PM

मोहनिया शहर.थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर एमपी कॉलेज के पास शनिवार की अहले सुबह एक टैंकर सड़क पर खड़ी दुर्घटनाग्रस्त डीसीएम ट्रक में पीछे से टक्कर मारते हुए सड़क किनारे स्थित एक मकान में जा घुसा. इससे मकान का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया है. संयोग अच्छा रहा कि घटना के बक्त बाहर कोई नहीं था. इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस हादसे में दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के चालक घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में यूपी के बदाई जिला स्थित ककराला गांव निवासी कल्लू खां का पुत्र कामीद, जो डीसीएम ट्रक का चालक है. वहीं, दूसरे टैंकर का चालक औरंगाबाद जिले के मेहंदी बिगहा गांव निवासी अंबिका पासवान का पुत्र मुकेश पासवान है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात में एमपी कॉलेज के पास खड़े एक बालू लोड ट्रक में एक सब्जी लदा डीसीएम ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी. इसके बाद बालू लोड ट्रक मौके से फरार हो गया. जबकि सब्जी लदा ट्रक सड़क पर ही खराब हालत में खड़ा रह गया. इसी दौरान शनिवार की अहले सुबह नवीनगर से दुर्गावती की ओर जा रहे एक टैंकर ने सड़क पर खड़े डीसीएम ट्रक में टक्कर मारते हुए दूसरी लेन पार करते हुए डायवर्शन पर चढ़ गया और सड़क किनारे प्रदीप कुमार पटेल के घर में घुस गया. हादसे में मकान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पास खड़ी एक मैजिक गाड़ी को भी क्षति पहुंची है. घटना की जानकारी मिलते ही मोहनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक को बाहर निकाला. गनीमत रही कि चालक को हल्की चोटें आयी थी. पुलिस ने इलाज के लिए दोनों चालकों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन के सड़क पर ही खड़े रहने से हुई दुर्घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 19 पर एमपी कॉलेज के पास हुये एक के बाद एक हुई दुर्घटना से पुलिस व एनएचएआइ की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जहां पहले हुई दुर्घटना के बाद सड़क पर खड़ी डीसीएम ट्रक को यदि सड़क से किनारे कर दिया जाता, तो दूसरी दुर्घटना नहीं होती़ लेकिन, एनएचएआइ से लेकर लोकल थाना द्वारा इसको लेकर कोई जहमत नहीं उठायी गयी. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त और खराब ट्रक खड़े रहने से अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती है. प्रशासन और पुलिस को चाहिए कि ऐसी गाड़ियों को तुरंत सड़क से किनारे हटवा दिया जाये. ताकि, भविष्य में इस तरह के हादसे से बचा जा सके. चालक ने बताया की हम नवीनगर से कोयला राख लोड कर दुर्गावती की तरफ जा रहे थे. महाराणा प्रताप कॉलेज के पास एक मिनी डीसीएम ट्रक एक्सीडेंट करके खड़ा था. उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन टैंकर अनियंत्रित होकर घर में घुस गया. क्या कहते हैं मकान मालिक मोहनिया थाना के एमपी कॉलेज के समीप स्थित मकान मालिक प्रदीप कुमार पटेल ने बताया कि हमलोग घर पर सोये हुए थे. अचानक जोरदार आवाज आयी तो नींद खुली. बाहर निकलकर देखा, तो विशाल ट्रक हमारे घर की दीवार और शटर को तोड़ कर अंदर घुसा हुआ था. इससे घर के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर में घुस गया. संयोग अच्छा था की किसी को चोट नहीं आयी है. दोनों चालकों को भी हल्की चोटें आयी है. जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर आगे की कर्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है