श्रद्धा भक्ति के साथ संपन्न हुआ महापर्व छठ
आस्था का पर्व छठ उगते हुए सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया.
दुर्गावती. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की अहले सुबह श्रद्धा भाव के साथ आस्था का पर्व छठ उगते हुए सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान इलाके के कुछ छठ घाटों पर गंगा आरती भी की गयी, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. सोमवार की शाम नदी, तालाब व पोखरों के जल में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ दिया. वहीं, मंगलवार की अहले सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ देने के साथ ही छठ घाट पर हवन पूजन कर यह पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. छठव्रतियों ने इस दौरान संतान के दीर्घायु और सुख-संपन्नता आदि मनोकामना के साथ सूर्य की उपासना की. ‘हे दिनानाथ’ और ‘केलवा के पात पर.. जैसे प्रसिद्ध छठ गीतों को गुनगुनाते हुए सोमवार को दोपहर बाद से ही क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर लोग पहुंचने लगे थे. इस दौरान शुद्धता और साफ-सफाई की प्रधानता देखी गयी. शांति व सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
