Kaimur news : व्यवसायियों पर हो रहे हमले पर रोक लगा सुरक्षा की गांरटी दे सरकार

व्यवसायी महासंघ की बैठक में व्यवसायियों पर हो रहे हमले पर जतायी गयी चिंता

By PANCHDEV KUMAR | August 7, 2025 9:45 PM

भभुआ. व्यवसायी महासंघ कैमूर की बैठक गुरुवार को जिला मुख्यालय में भाकपा माले के जिला कार्यालय पर हुई. अध्यक्षता बिहार राज्य कमेटी के सदस्य सह व्यवसायी महासंघ कैमूर के जिला संयोजक गोपाल प्रसाद ने की. बैठक में कैमूर जिला के अंदर व्यवसायियों पर हो रहे हमले को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की. वक्ताओं ने कहा कि कुदरा प्रखंड के पुसौली गोला से दुकान बंद कर अपने गांव किरकला जाने के क्रम में व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी, जो अब भी जीवन और मौत से जूझ रहे हैं. इसी तरह मोहनियां प्रखंड के मुजान गांव से दुकान बंद कर अपने गांव परसथुआ जा रहे व्यवसायी को अपराधियों ने बंधक बना कर घुमाया. इसी तरह आरा में भी स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी गयी. बिहार में इस तरह की घटनाएं घट रही हैं. लेकिन सरकार व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर आंख मूंदी है. बैठक में व्यवसायियों पर हो रहे हमले को रोकने, सुरक्षा की गारंटी देने, व्यवसायी आयोग का गठन करने, खुदरा व्यवसाय में बडी पूंजी निवेश पर रोक लगाने आदि का मांग भी की. बैठक में कार्यालय सचिव मोरध्वज सिंह, लालजी सिंह, मेराज आलाम, बेचन प्रसाद, रामसुंदर गोड, इस्लाम खां आदि कई अन्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है