Kaimur News : एमपी कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क ट्यूटोरियल क्लास शुरू
प्रतिभाओं को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए महाराणा प्रताप कॉलेज की नयी पहल
मोहनिया शहर. प्रखंड के महाराणा प्रताप कॉलेज में बुधवार को निशुल्क ट्यूटोरियल क्लास शुरू किया गया है. ट्यूटोरियल क्लास शुरू होने से छात्र-छात्राओं में एक नयी उम्मीद जागी है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब जिले के छात्रों को महंगे कोचिंग संस्थानों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. महाराणा प्रताप महाविद्यालय की ओर से जिले में पहली बार इस तरह की पहल शुरू की गयी है. मजबूत आधारभूत संरचना के तहत स्मार्ट बोर्ड पर कुशल शिक्षकों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर पठन-पाठन शुरू किया गया. सबसे अहम बात है की महाराणा प्रताप महाविद्यालय में शुरू ट्यूटोरियल क्लास में बाहर से भी रिसोर्स पर्सन मांगे जायेंगे. इसके तहत छात्र-छात्राओं की जरूरत के अनुसार उन्हें बुलाया जायेगा. अन्य महाविद्यालयों में जिस विषय के अच्छे शिक्षक होंगे उनसे संपर्क किया जा रहा है. शाहिद संजय सिंह महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह ने कहा कि भभुआ से अच्छे शिक्षकों को ऐसे ट्यूटोरियल क्लासेस में लाने की मेरी जिम्मेदारी है. यह बहुत अच्छी पहल है. इससे न केवल जिला अब उनके पूरे राज्य में एक नया संदेश गया है. मालूम हो कि महाविद्यालय में छात्रों की घटती उपस्थिति को देखते हुए यह व्यवस्था शुरू की है. पहले सभी छात्रों को घर से बुलाया गया. उनसे महाविद्यालय नहीं आने के बारे में फीडबैक लिया गया. उसके बाद यह तय हुआ कि क्यों ना कुशल व अनुभव शिक्षकों के साथ एक्स्ट्रा ट्यूटोरियल क्लास शुरू कर दिया जाए, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायेगा. महाविद्यालय की इस पहल से छात्रों में प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना लक्ष्य हासिल करने की नयी उम्मीद जागी है. छात्र-छात्राओं ने रखी अपनी समस्याएं कार्यक्रम के संयोजक डॉ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चे अब परंपरागत कक्षाओं से ऊब गये हैं. उनको डिग्री के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी कक्षाओं की जरूरत है. शिक्षक प्रतिनिधि डॉ लक्ष्मण शरण सिंह ने अपने संबोधन के पहले छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि महाविद्यालय तथा हम लोगों में क्या कमी है, पहले उसको सबके सामने बताये. इस आह्वान पर छात्र-छात्राओं ने खुलकर अपनी बातों को कार्यक्रम में रखा अपनी समस्या के साथ-साथ छात्रों ने समाधान भी सुझाया. छात्रों द्वारा सुझाये गये समाधान के तहत ट्यूटोरियल क्लास में रेलवे बैंकिंग के अलावे सीटेट एवं एसटेट की तैयारी करने के लिए भी कार्यक्रम तय हुआ. शिक्षा संकाय के छात्र-छात्राओं ने बताया कि जिले में जो कोचिंग संस्थान सीटेट एवं एस टेट की तैयारी कर रहे हैं, उनकी गुणवत्ता अच्छी नहीं है. शिक्षा संकाय के शिक्षकों ने भी यह प्रस्ताव दिया कि यदि महाविद्यालय में अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ सीटेट एवं एस टेट की तैयारी भी कराई जाए तो बीएड करने वाले छात्रों को बहुत फायदा होगा. क्योंकि अब शिक्षक बनने के लिये सीटेट एवं एसटेट जरूरी है. बीएड विभाग के शिक्षकों के प्रस्ताव पर महाराणा प्रताप महाविद्यालय का प्रशासन मुहर लगाते हुए सीटेट एवं एसटेट की तैयारी के लिए भी अपना कार्यक्रम फाइनल कर कार्यक्रम के दौरान इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ श्याम बिहारी सिंह ने इस तरह के आयोजन की सराहना की. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के इस पहल से अन्य महाविद्यालय के छात्रों को भी फायदा होगा पूरी तन्मयता से उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देने की घोषणा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये महाविद्यालय के प्रभारी प्रचार डॉक्टर में हातिम सिंह ने छात्र-छात्राओं से ट्यूटोरियल क्लास में भाग लेने की अपील की उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ हुये ट्वेल्थ क्लास में भी अपना समय देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
