kaimur News : प्रेम प्रसंग में दो लड़कियों सहित सात लोगों पर बुलाकर सूरज की हत्या का आरोप

मंगलवार की रात एक मकान में फंदे से लटकता मिला था युवक का शव

By PANCHDEV KUMAR | August 27, 2025 9:08 PM

चैनपुर. थाना क्षेत्र के डीहा गांव में मंगलवार की रात खाली पड़े ठाकुर साह के मकान में जितेंद्र गोंड के पुत्र सूरज कुमार का शव छत में लगे हुक से लटकता मिला था. इस मामले में मृतक के पिता जितेंद्र गोंड ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्रेम-प्रसंग में पुत्र की हत्या किये जाने की बात कही. आवेदन में उन्होंने गांव की ही दो युवतियों समेत सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के डीहा गांव में मंगलवार की देर शाम जितेंद्र गोंड के पुत्र सूरज का शव गांव के ही एक खाली पड़े मकान में फंदे से लटकता मिला था. इसकी सूचना पर सीडीपीओ उमेश कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों से पूछताछ की. लोगों ने सूरज की मौत पर तरह-तरह के कयास लगा रहे थे. काई हत्या, तो कोई आत्महत्या की बात कह रहा था. लेकिन, मृतक के पिता के द्वारा दिये गये आवेदन के बाद इस मामले में एक नया मोड़ आया है. पिता ने गांव की ही दो लड़कियों समेत सात लोगों पर प्रेम-प्रसंग में पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने गांव की ही दो लड़कियों पर सूरज को बुलाने व अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. आरोप लगाया है कि उन दो लड़कियों के साथ पुत्र की हत्या में कृष्ण बिंद, राजेंद्र बिंद, उपेंद्र बिंद, संतरा देवी, पति उपेंद्र बिंद, सुनीता देवी पति राजेंद्र बिंद शामिल है. जितेंद्र गोंड ने बताया है कि ठाकुर साह के खाली मकान में उनके पुत्र को साजिश के तहत बुलाया गया. फिर उसकी हत्या कर पंखे के हुक में टांग दिया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद में बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है