मोहनिया विस सीट के 12 प्रत्याशियों की किस्मत आज इवीएम में होगा बंद

बूथों के लिए इवीएम व मतदान सामग्रियों के साथ रवाना हुए चुनाव कर्मी

By VIKASH KUMAR | November 10, 2025 4:48 PM

बूथों के लिए इवीएम व मतदान सामग्रियों के साथ रवाना हुए चुनाव कर्मी # चुनाव कर्मियों को दिये गये कई दिशा-निर्देश मोहनिया शहर. मोहनिया और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को होने वाले मतदान को लेकर सोमवार को डिस्पैच सेंटर एमपी कॉलेज से इवीएम, वीवीपैट और अन्य चुनाव सामग्रियों के साथ मतदान कर्मियों को उनके निर्धारित बूथों के लिए रवाना किया गया. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में क्रमश: 354 और 346 बूथों पर मतदान कराये जाने हैं. मालूम हो कि रविवार को ही मतदान कर्मियों ने डिस्पैच सेंटर में अपना योगदान दे दिया था, जिसके बाद सोमवार को इवीएम वितरण और रवानगी की प्रक्रिया पूरी हुई. प्रत्येक बूथ पर चार-चार मतदान कर्मी तैनात किये गये हैं और सभी के लिए परिवहन की अलग अलग व्यवस्था की गयी थी. चुनाव अधिकारियों ने सभी मतदान कर्मियों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से मतदान कराने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही बताया गया कि रिजर्व में अतिरिक्त इवीएम रखे गये हैं, किसी भी बूथ पर मशीन में खराबी आने पर तुरंत नियंत्रण कक्ष को सूचित करना होगा. # 221 भवनों में 354 मतदान केंद्र मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में आज मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा. इस क्षेत्र में कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं और 2,77,850 मतदाता उनका भविष्य तय करेंगे. इनमें 1,46,760 पुरुष, 1,30,076 महिलाएं, 1 तृतीय लिंग मतदाता और 713 सर्विस वोटर शामिल हैं. कुल 221 मतदान भवनों में 354 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं. सुरक्षा को लेकर क्षेत्र को 33 सेक्टरों में बांटा गया है. साथ ही कई बूथों पर वेब कास्टिंग और माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गयी है. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिये सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की गयी है. इस संबंध में मोहनिया एसडीएम अनिरुद्ध पांडेय ने कहा की सभी मतदान कर्मियों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वच्छ रूप से मतदान कराने का निर्देश दिया गया है. पोलिंग एजेंटों को फॉर्म 17 सी देना व उसकी रसीद लेना अनिवार्य है. मॉक पोल कर डेटा क्लियर करने के बाद सुबह सात बजे समय पर मतदान शुरू किया जायेगा. मोहनिया विस क्षेत्र से प्रत्याशियों की सूची नीतीश कुमार, असंख्य समाज पार्टी अजय कुमार, निर्दलीय रंजीत डोम, आम आदमी पार्टी मुन्ना कुमार, नेशनलिस्ट कांग्रेस इंद्रजीत राम, निर्दलीय नीतू कुमारी, निर्दलीय रविशंकर पासवान, निर्दलीय कन्हैया राम, जनतंत्र आवाज पार्टी गीता देवी, जनसुराज पार्टी संगीता कुमारी, भारतीय जनता पार्टी बाबू धन पासी , राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी ओमप्रकाश नारायण, बहुजन समाज पार्टी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है