kaimur News : एथलेटिक्स 100 मीटर दौड़ में सार्थक व काजल का दिखा दमखम
जिलास्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन
भभुआ नगर. शहर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय, भभुआ के खेल मैदान पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना खेल विभाग एवं जिला प्रशासन कैमूर के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय चार दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएसओ ओमप्रकाश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. एथलेटिक्स प्रतियोगिता के बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में चैनपुर प्रखंड के सार्थक राज ने प्रथम स्थान, तो द्वितीय स्थान चंद प्रखंड के शहंशाह व तृतीय स्थान कुदरा प्रखंड के अमित कुमार को मिला. वहीं, 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में चांद प्रखंड की काजल कुमारी प्रथम, रामगढ़ के खुशी कुमारी द्वितीय व रामपुर प्रखंड की मांडवी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं, अंडर 14 बालक वर्ग 60 मीटर दौड़ में रामगढ़ के ओम जी कश्यप प्रथम, रामपुर के धीरज कुमार को द्वितीय व भभुआ प्रखंड के रौशन कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. जबकि, बालिका वर्ग में रामगढ़ प्रखंड की खुशबू खातून को प्रथम, दुर्गावती के साक्षी कुमारी द्वितीय व रामपुर प्रखंड के चांदनी कुमारी को तृतीय स्थान मिला. वहीं, अंडर 14 बालक वर्ग लंबी कूद में भभुआ प्रखंड के लवकुश को प्रथम, मोहनिया के आकाश कुमार को द्वितीय व दुर्गावती के आयुष कुमार सिंह को तृतीय स्थान मिला, जबकि बालिका वर्ग में मोहनिया के श्वेता कुमारी को प्रथम, रामगढ़ की अर्चना कुमारी को द्वितीय एवं रामपुर प्रखंड के अस्तोरा कुमारी को तृतीय स्थान मिला. वहीं, अंडर 16 बालक वर्ग में रामगढ़ के साहिल कुमार को प्रथम, चांद के मो आयन को द्वितीय एवं दुर्गावती प्रखंड के कृष्ण कुमार को तृतीय स्थान मिला. जबकि अंडर 16 बालिका वर्ग में रामगढ़ की नेहा यादव ने प्रथम, रामपुर की मधुबाला कुमारी ने द्वितीय एवं भभुआ प्रखंड की दुर्गा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. फुटबॉल अंडर 14 बालक खेल प्रतियोगिता में नुआव, अधौरा, भगवानपुर व मोहनिया की टीम पहुंची सेमीफाइनल में सरदार वल्लभ भाई पटेल खेल मैदान में चल रहे जिलास्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन फुटबॉल अंडर 14 बालक वर्ग में नुआंव, अधौरा, भगवानपुर, मोहनिया प्रखंड की चार टीमें सेमी फाइनल में पहुंची है. सोमवार की दोपहर झमाझम बारिश होने के कारण सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय खेल मैदान पर चल रहे खेल प्रतियोगिता को बीच में ही मैदान जिला व अन्य कर्म के चलते रोक दिया गया. बारिश के कारण रोका गया मैच आज यानी मंगलवार को खेला जायेगा. इस दौरान मौके पर खेल टेक्निकल पदाधिकारी रमेश पटेल, शौकत अली गद्दी, विजय कुमार पाल, अर्पिता कुमारी, कृष्णा जायसवाल, उमेश प्रसाद, अशरफ अली, कमलेश कुमार, रविन्द्र पासवान, डॉ तुलसी प्रसाद सिंह सहित कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
