kaimur News : जिले के 90 कार्यालयों के कार्यालय प्रधान से जवाब तलब, वेतन निकासी पर रोक
तीन दिनों के अंदर जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई
भभुआ नगर. निर्वाचन सबंधित कार्यों के लिए कार्यालय में कार्यरत कर्मियों की सूची एनआइसी ऑफिस को उपलब्ध नहीं कराने पर जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कर्यालय, समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय, बैंक सहित जिले के 90 कार्यालयों के प्रधान से जवाब-तलब करते हुए वेतन निकासी पर रोक लगा दी है. साथ ही आदेश जारी किया है कि तीन दिनों के अंदर जवाब के साथ कर्मियोंक सूची एनआइसी ऑफिस को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. दरअसल आगामी विधानसभा निर्वाचन कार्य के लिए जिलापदाधिकारी जिले के सभी कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने के लिए कार्यालय प्रधान को बीते महीने आदेश जारी किया था. जारी आदेश मे कहा था कि कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों कि अद्यतन रिपोर्ट एनआइसी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, लेकिन जिलापदाधिकारी के आदेश के बाद भी जिले के 90 कार्यालय प्रधान द्वारा कर्मियों की सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी. इधर बार-बार पत्र दिये जाने के बाद भी कार्यालय में कार्यरत कर्मियों की अद्यतन रिपोर्ट नहीं देने पर जिपदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए 90 कार्यालय प्रधान से जवाब-तलब करते हुए वेतन निकासी पर रोक लगा दी है. साथ ही जारी आदेश कहा है कि तीन दिनों के अंदर कर्मियों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, नहीं तो सभी कर्यालय प्रधान पर निर्वाचन संबंधित कार्यों में रुचि लेने संबंधित मामलों में कार्रवाई की जायेगी. क्या कहते हैं अधिकारी डीआइओ विकास कुमार ने कहा कि बार-बार पत्र के माध्यम से सूचित करने के बाद भी 90 कार्यालय के कार्यालय प्रधान द्वारा कर्मियों की सूची नहीं दी गयी. इसके बाद जिलापदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए कर्मियों की सूची नहीं देने वाले संबंधित सभी कार्यालय प्रधान से जवाब तलब किया है. तीन दिनों के अंदर सूची मांगी गयी है, नहीं देने वालों पर निर्वाचन सबंधित निम्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
