Kaimur News : कइसे खेले जाइब सावन में कजरिया, बदरिया…..
स्वतंत्रता दिवस पर लिच्छवी भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम
भभुआ नगर. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर के लिच्छवी भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी सुनील कुमार व उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में जिले के 12 निजी व सरकारी विद्यालय के प्रतिभागी छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का प्रारंभ डीएबी, विद्यालय भभुआ के छात्रों ने गणपति वंदना ””जय गणेश, जय गणेश व देशभक्ति गीत गाकर किया़ इसके बाद मानव भारती हेरिटेज स्कूल चांद के छात्रों ने सारे जहां से अच्छा…गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी. वहीं, कस्तूरबा विद्यालय मोहनिया के छात्राओं ने कइसे खेले जाइब सावन में कजरिया…, बदरिया घिरी घिरी आये ननदी….गीत की प्रस्तुति होते हीं लिच्छवी भवन तालिया की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो उठा. वहीं, कार्यक्रम के दौरान टाउन हाइस्कूल के छात्रों द्वारा मेरे भारत के कंठहार तुझको नमन सत सत बिहार, एसएस बालिका उच्च विद्यालय भभुआ के छात्राओं द्वारा आदिवासी नृत्य मध्य विद्यालय 18 के छात्रों द्वारा लहराता है परचम हर दिशाओं में ऐसा भारत है मेरा पर नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. वहीं, उच्च विद्यालय निमी के छात्रों ने आयी गइल बरखा बहार हो…..कजरी लोकगीत की शानदार प्रस्तुति दी. वहीं, राष्ट्रीय गीत के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर पर भी छात्र-छात्राओं के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. इस दौरान मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान सहित कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
