मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि करें सहयोग : डीएम
भभुआ व चैनपुर में महिला मतदाताओं का अनुपात कम रहने पर डीएम ने लिया संज्ञान
भभुआ नगर. लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मतदान करें, इसके लिये सभी राजनीतिक दल के लोगों से अपील है कि कोई भी ऐसा व्यक्ति, जो 18 वर्ष की आयु पार कर चुका है, उसका नाम मतदाता सूची से नहीं छूटें. मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए बीएलओ का सहयोग करें. उक्त बातें गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कहीं. साथ हीं जिला पदाधिकारी ने कहा की भभुआ व चैनपुर में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष अनुपात में जिले के अन्य विधानसभा से कम है. इसलिए भभुआ व चैनपुर में अधिक से अधिक महिलाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाए. हालांकि, बैठक के दौरान राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि राजनीतिक दल के कार्यकर्ता सहयोग करते हैं, लेकिन बीएलओ द्वारा कई तरह के कागजात की मांग की जाती है. इस कारण महिलाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाता है. राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने कहा कि महिलाओं के नाम जोड़ने के लिए कहा जाता है, पहले मायके से नाम कटवाइये फिर नाम जोड़ा जायेगा. जैसे कई मामले सामने आ जाते हैं. इस पर जिला पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गाइडलाइन का पालन करते हुए अधिक से अधिक बीएलओ सरलता पूर्वक अधिक से अधिक नाम मतदाता सूची में दर्ज करें. साथ ही मतदान केंद्र की संख्या सहित अन्य मुद्दों पर भी जिला पदाधिकारी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से फीडबैक लिया. इस दौरान मौके पर राजद नेता दीघार पंचायत के मुखिया भोला यादव जनता दल यूनाइटेड के जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील कुशवाहा सहित कई राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
