अभिवंचित समाज वोट देने की मशीन नहीं, भागीदारी चाहिए : पूर्व मंत्री

मतदान के समय इस समाज को सिर्फ वोट देने की मशीन समझ लिया जाता है

By VIKASH KUMAR | November 7, 2025 3:49 PM

फोटो 5 समारोह को संबोधित करते पूर्व राज्य मंत्री यूपी चांद. आजादी के बाद अभिवंचित समाज काफी पीछे रहा है. यह समाज सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और शैक्षिक रूप से भागीदारी नहीं मिलने की स्थिति में दिन प्रतिदिन पीछे होते जा रहा है. मतदान के समय इस समाज को सिर्फ वोट देने की मशीन समझ लिया जाता है, उसके बाद उनके उत्थान पर किसी राजनीतिक दल या सरकार का ध्यान नहीं होता. उन्हें भी समाज के मुख्य धारा से जोड़ना है और उनकी हर स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है. उक्त बातें भागीदारी पार्टी पी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और उत्तर प्रदेश में पूर्व राज्य मंत्री डॉ महेश चंद्रा प्रजापति ने समारोह को संबोधित करते कहीं. उन्होंने कहा कि अगर भागीदारी पार्टी पी के सहयोग से बिहार में सरकार बनी, तो एकरूप शिक्षा पर जोर दिया जायेगा. साथ ही तकनीकी शिक्षा लागू करने के लिए भी पूरा प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा बेरोजगारों की सूची बनाते हुए मतदाता पेंशन लागू किया जायेगा और मंत्री, सांसद, विधायक का पेंशन बंद किया जायेगा. उन्होंने चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में भागीदारी पार्टी के उम्मीदवार राजा लाल खरवार के समर्थन में लोगों से मतदान करने की अपील की. प्रेमचंद प्रजापति, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राधेश्याम प्रजापति सहित कई लोगों ने संबोधित किया. शुक्रवार को बिहार कुम्हार समन्वय समिति के बैनर तले प्रखंड अंतर्गत गोई पंचायत के धोबहा गांव में भागीदारी पार्टी पी की बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश महासचिव जयशंकर बिहारी ने की. मौके पर सुनील प्रजापति, सुदामा प्रजापति, संजय, चंदन प्रजापति सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है