आठ अगस्त को मोदी व ट्रंप का पुतला फूंकेगी माकपा

जिला मुख्यालय में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के शाखा मंत्रियों की जिलास्तरीय बैठक हुई.

By PANCHDEV KUMAR | August 6, 2025 10:38 PM

भभुआ.

बुधवार को जिला मुख्यालय में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के शाखा मंत्रियों की एक जिलास्तरीय बैठक हुई. इसमें मतदाता पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग और सरकार के मंशा पर मंथन किया गया. बैठक में कहा गया कि बेगूसराय के एक बूथ पर ही 17 मृत मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है. इसी तरह मतदाता पुनरीक्षण सूची में भारी गड़बड़ी कराते हुए फर्जी मतदान कराके सत्ता हथियाने की साजिश रची जा रही है. इसके खिलाफ माकपा सहित महागठबंधन द्वारा जिले में घूम घूम कर मतदाता सूची के पुनरीक्षण काे लेकर गहन सर्वे किया जा रहा है, जिसमें तमाम गडबडियां पायी जा रही हैं. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आठ अगस्त को डीएम के समक्ष धरना व प्रदर्शन करते हुए भारत और अमेरिका के बिच होने वाले समझौता को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप का पुतला दहन किया जायेगा. बैठक में अध्यक्षता कर रहे जिला सचिव रंगलाल पासवान, भीम सिंह, बलदाऊ सिंह, ब्रजेश सिंह, सुखवासी देवी, शिवमूरत साह, रामराज सिंह, कपिलदेव, अफसाना खातून आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है