kaimur News : अनुशासन में रहकर खेल खेलने की दिलायी गयी शपथ
जिलास्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज, सभी प्रखंडों से 900 प्रतिभागी प्रतियोगिता में होंगे शामिल
भभुआ नगर. शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय खेल मैदान में रविवार को शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय मशाल खेल-कूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पदाधिकारी सुनील कुमार व उप विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता 10 अगस्त से प्रारंभ होकर 13 अगस्त तक आयोजित होगी. प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंड से प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले अंडर 14 बालक/ बालिका व अंडर 17 बालक/बालिका लगभग 900 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. हालांकि, पहले दिन ही कई विधाओं के खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हुए. प्रतियोगिता के शुभारंभ से पहले खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट बेहतरीन तरीके से किया गया. वहीं, खेल उद्घाटन के बाद सभी खिलाड़ियों को अनुशासन में रह कर खेल खेलने की शपथ दिलायी गयी. इस दौरान मौके पर शारीरिक शिक्षा उपअधीक्षक ओमप्रकाश सहित सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व टेक्निकल टीम के सदस्य मौजूद थे. = फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन जिलास्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के पहला दिन रविवार को अंडर 14,अंडर 17, बालक फुटबॉल, अंडर 14,17 बालक, बालिका कबड्डी खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. हालांकि, खबर लिखे जाने तक अभी तक सभी खेलों का निर्णय नहीं हो पाया था. गौरतलब है कि बिहार में खेल प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें निखारने के लिए ””””मशाल”””” नामक विश्व की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस महत्वाकांक्षी अभियान में जिले के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 12000 से ज्यादा ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय स्तर पर से प्रारंभ होकर सीआरसी स्तर पर व प्रखंड स्तर पर होते हुए जिला स्तर पर आयोजित की जा रही है. प्रखंड स्तर पर बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले प्रतिभागी जिलास्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता शामिल हुये हैं. आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है, राज्य खेल प्राधिकरण, शिक्षा विभाग, SCERT और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त प्रयास से ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और उन्हें राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
