सर्पदंश के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में बच्चे की गयी जान
KAIMUR NEWS.शुक्रवार को भगवानपुर प्रखंड के मातर गांव में सांप के काटने के बाद इलाज की जगह झाड़-फूंक कराने के चक्कर में छह वर्षीय एक बच्चे की जान चली गयी. मृत बच्चा मातर गांव निवासी शिवपूजन केवट का बेटा अंकुश कुमार है.
भभुआ सदर.
शुक्रवार को भगवानपुर प्रखंड के मातर गांव में सांप के काटने के बाद इलाज की जगह झाड़-फूंक कराने के चक्कर में छह वर्षीय एक बच्चे की जान चली गयी. मृत बच्चा मातर गांव निवासी शिवपूजन केवट का बेटा अंकुश कुमार है. परिजनों ने बताया कि बच्चा शुक्रवार दोपहर घर के बगल में स्थित चबूतरे के समीप खेल रहा था. इसी दौरान वहां छुपे किसी सांप ने उसे काट लिया. जब तबीयत बिगड़ने लगी, तब जाकर बच्चे के परिजनों को इसकी जानकारी हुई.जानकारी होने के बावजूद परिजन बच्चे को तत्काल इलाज कराने की जगह झाड़-फूंक कराने अन्यत्र गांव ले गये. लेकिन जब झाड़- फूंक से भी बच्चे की तबीयत नहीं सुधरी, तब जाकर परिजन बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये. इलाज के क्रम में बच्चे ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
