पान और प्रेम का प्रतीक है चौरसिया समाज : जिलाध्यक्ष
शहर के वार्ड 13 स्थित सामुदायिक भवन में चौरसिया समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.
फोटो 16 चौरसिया समाज की बैठक के दौरान उपस्थिति लोग भभुआ ग्रामीण. शहर के वार्ड 13 स्थित सामुदायिक भवन में चौरसिया समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रताप चौरसिया ने की. संचालन का दायित्व सुदामा चौरसिया ने निभाया. सभी अतिथियों का समाज के लोगों ने गर्मजोशी और सम्मान के साथ स्वागत किया. बैठक का मुख्य एजेंडा समाज के संगठनात्मक ढांचे को सशक्त बनाना और युवाओं को नेतृत्व में आगे लाना था. इसी क्रम में प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए चुनाव आयोजित किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से सुदामा चौरसिया को भभुआ प्रखंड अध्यक्ष चुना. साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रखंड स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया जाये, ताकि संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक सुदृढ़ता के साथ आगे बढ़ाया जा सके. इसके अंतर्गत भभुआ प्रखंड स्तरीय सदस्यों का चुनाव भी हुआ. बैठक में कहा गया कि युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना, महिलाओं को शिक्षा और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाना तथा राजनीति में समाज की भागीदारी सुनिश्चित करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पंकज चौरसिया ने कहा कि चौरसिया समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है और आने वाले समय में यह समाज निश्चित ही हर क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करायेगा. साथ ही कहा हमारा समाज पान और प्रेम का प्रतीक है, हम सामाजिक सौहार्द में विश्वास करते हैं. किसी से हमारी वैमनस्यता नहीं है. वही नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष सुदामा चौरसिया ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे समाज के हर सदस्य के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे. बैठक में विशिष्ट अतिथियों में उत्तम चौरसिया, विजय चौरसिया, अभिमन्यु चौरसिया, अजीत चौरसिया, मुखिया प्रतिनिधि राजेश चौरसिया सहित दर्जनों अन्य लोग शामिल रहे. –वार्ड 13 स्थित सामुदायिक भवन में चौरसिया समाज की हुई बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
