Kaimur News : यूपी से चुराये गये मवेशियों के तार बिहार से जुड़े
बीते एक सप्ताह में यूपी के तीन सीमावर्ती गांवों से पशु तस्करों ने पांच लाख रुपये की कीमत की पांच भैंस व एक गाय की चोरी कर ग्रामीणों की नींद उड़ाने का काम किया है. यूपी के सीमावर्ती गांवों से चुराये गये मवेशी बिहार की सीमा में प्रवेश कर उन्हें ठिकाने लगाने की बात सामने आ रही है
नुआंव. बीते एक सप्ताह में यूपी के तीन सीमावर्ती गांवों से पशु तस्करों ने पांच लाख रुपये की कीमत की पांच भैंस व एक गाय की चोरी कर ग्रामीणों की नींद उड़ाने का काम किया है. यूपी के सीमावर्ती गांवों से चुराये गये मवेशी बिहार की सीमा में प्रवेश कर उन्हें ठिकाने लगाने की बात सामने आ रही है. शनिवार की सुबह बराढी गांव में एक चोर के पकड़े जाने की खबर मिलने के बाद लगभग एक दर्जन यूपी के पीड़ित ग्रामीण नुआंव थाने पहुंचे, आने के दौरान जैतपुरा बढ़ा नहर फाटक के समीप चोरी गयी गाय का एक पगहा, चोरों के चप्पल व पिकअप के टायर का निशान मिलने के बाद पीड़ितों द्वारा यह माना जा रहा कि उनके मवेशियों को चोरी कर बिहार में खपाया गया है. इधर, यूपी पुलिस द्वारा भी नुआंव थाने को फोन कर चोरी के कांड में संलिप्त जैतपुरा के कुछ आरोपितों के नाम चिह्नित कर उनकी गतिविधि की जानकारी मांगी गयी है. दरअसल, शनिवार की देर रात यूपी-बिहार के सीमावर्ती गांव में बाइक पर सवार तीन संदिग्धों द्वारा गांव की सड़क पर वाहन की बत्ती बंद कर गांव में बाइक दौड़ाया जा रहा था, ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना 112 नंबर पर दी गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर आशुतोष द्वारा बाइक सवार लोगों को पकड़ने की कोशिश की गयी, जिसमें एक गिरफ्तार तो बाकी दो फरार होने में कामयाब रहे. पकड़े गये आरोपित को पुलिस थाने लायी और पूछताछ की, तो वह शराब तस्करों का लाइनर निकला. इस दौरान यूपी के सीमावर्ती गांव में चोरी में पकड़े जाने की खबर मिलते ही लगभग एक दर्जन ग्रामीण नुआंव थाना पहुंचा गये, चोर के बारे में पुलिस से जानकारी हासिल की. गौरतलब है कि तीन गांव से चोरी गये सात मवेशी सभी यूपी बिहार को विभाजित करने वाली कर्मनाशा नदी के तट से सटे गांव हैं. ग्रामीणों ने कहा नुआंव थाने द्वारा बराढी गांव से पकड़े गये आरोपित को शराब तस्कर का लाइनर बताया जा रहा है. हम लोगों द्वारा यूपी के अलग-अलग थानों में चोरी गये मवेशियों की रिपोर्ट लिखायी गयी है. – क्या कहते हैं ग्रामीण – इस दौरान यूपी के कैथी गांव के सुनील यादव ने बताया बीते 11 की रात घर के गौशाला से उनकी दो भैंस जिसकी कीमत डेढ़ लाख थी चोरी कर ली गयी है. चोर पकड़े जाने की खबर सुनकर थाने आने के दौरान जैतपुरा-बढ़ा गांव के बीच नहर फाटक के पास जहां से पिकअप लोड होता है, वहां चोरी गयी मेरी एक गाय का पगहा, एक चप्पल व पिकअप के टायर का निशान देखने को मिले हैं. – यूपी के खजूरी गांव के मोहम्मद शकील खान ने बताया बीते चार अप्रैल की रात उनके खूंटे से 50 हजार रुपये कीमत की एक लाल रंग की साहीवाल गाय चोरी की गयी है. – यूपी के धनाढी गांव से थाना पहुंचे प्रशांत कुमार मिश्रा ने कहा बीते रविवार को घर के दरवाजे पर बांधी गयी तीन भैंस जिसकी कीमत 3 लाख है, चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा बराढी गांव से बाइक के साथ पकड़ा गया आरोपित नीतीश कुमार दिनारा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जो शराब तस्करी में लाइनर का काम कर रहा था. पकड़े गये आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. भैंस चोरी वाले मामले में यूपी पुलिस द्वारा फोन कर उक्त कांड में संलिप्त जैतपुरा गांव के कुछ लोगों के नाम सत्यापन के लिए पूछे जा रहे थे. उक्त कांड में यूपी पुलिस जैतपुरा गांव पहुंच आगे की कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
