Kaimur News : लिपिकों की हड़ताल से छठवें दिन भी दफ्तरों में कामकाज ठप
हड़ताल पर रहने के कारण कलेक्ट्रेट सहित कई कार्यालयों का काम प्रभावित
भभुआ नगर.
समाहरणालय संवर्ग के लिपिक की हड़ताल पर रहने के कारण कलेक्ट्रेट, अनुमंडल, भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय, अंचल अधिकारी कार्यालय, प्रखंड कार्यालय के सभी दफ्तरों में छठे दिन गुरुवार को भी कामकाज ठप रहा. कर्मी कलेक्ट्रेट के धरनास्थल पर बैठे रहे. सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. लिपिक ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं होती है, तो लिपिक अब सड़क पर उतरेंगे. सरकार के खिलाफ आंदोलन करने पर बाध्य होंगे गौरतलब है कि बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) के प्रांतीय आह्वान पर शनिवार से अपनी 10 सूत्री लंबित मांगों को लेकर समाहरणालय, प्रखंड, अंचल व अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत सभी लिपिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. लिपिकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से सरकारी कार्यालय में कामकाज ठप हो गया है. इस कारण विधानसभा चुनाव की तैयारी, राजस्व महा अभियान, जिला भजन कार्यालय से संबंधित भूमि अधिग्रहण सहित अन्य कार्य, न्यायालय का कार्य, जन सरोकारों से जुड़ी अन्य कार्य बाधित है. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने किया व संचालन अर्जुन पासवान ने किया. इस दौरान मौके पर प्रधान लिपिक मनोज कुमार, अजय कुमार सिंह प्रमोद कुमार सत्येंद्र कुमार, अनूज कुमार पांडे, प्रशांत, मनोज मिश्रा, सुरेंद्र सिंह शशि भूषण द्विवेदी सत्येंद्र कुमार, राम पूजन राम, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, अयूब अंसारी सहित कयी लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
