पेट्रोलिंग के दौरान 40 लीटर शराब के साथ धराया तस्कर, बाइक जब्त

नगर थाना क्षेत्र के सीवों मोड़ के समीप शुक्रवार सुबह पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान बाइक सवार एक शराब तस्कर को दबोच लिया गया.

By VIKASH KUMAR | October 10, 2025 4:13 PM

भभुआ सदर. नगर थाना क्षेत्र के सीवों मोड़ के समीप शुक्रवार सुबह पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान बाइक सवार एक शराब तस्कर को दबोच लिया गया. पुलिस की जांच के दौरान बाइक के अंदर छुपा कर रखी 39.24 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. धराया शराब तस्कर चांद थाना क्षेत्र के बसहां गांव निवासी महादेव चौहान का बेटा आकाश चौहान बताया जाता है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष भभुआ मुकेश कुमार ने बताया शुक्रवार सुबह शहर में अधिकारी के साथ जवान पेट्रोलिंग के लिए निकले थे. इसी दौरान भगवानपुर की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को पुलिस ने सीवों चौक पर रोका और उसके बाइक की जांच की गयी, तो बाइक की सीट के नीचे, इंजन आदि के समीप छुपा कर लायी जा रही शराब बरामद की गयी. शराब बरामद होते ही आरोपित को हिरासत में ले लिया गया, साथ ही बाइक भी जब्त कर ली गयी. थानाध्यक्ष ने बताया पूछताछ में तस्कर ने बताया है कि उक्त शराब की खेप लेकर वह अखलासपुर बस स्टैंड के समीप अभिषेक नामक युवक को सप्लाई करने जा रहा था. पुलिस ने पकड़ाये तस्कर को मेडिकल जांच कराने के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके साथ ही तस्कर के बताये अनुसार अखलासपुर बस स्टैंड के समीप रहनेवाले और शराब की खेप मंगाने वाले अभिषेक नामक युवक का पुलिस पता लगाने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है