शंकराचार्य पहुंचे कैमूर, आज शहर में निकालेंगे पदयात्रा
KAIMUR NEWS.तिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज शुक्रवार को कैमूर पहुंचे. जहां शंकराचार्य का भव्य स्वागत करते हुए उनकी आरती उतारी गयी.
शंकराचार्य के कैमूर पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत
भभुआ के उत्तर मुहल्ला स्थित राम जानकी मंदिर से एकता चौक होते हुए लिच्छवी भवन तक निकालेंगे पदयात्रा
भभुआ
नगर
. ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज शुक्रवार को कैमूर पहुंचे. जहां शंकराचार्य का भव्य स्वागत करते हुए उनकी आरती उतारी गयी. इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक संजय तिवारी ने कहा कि 27 सितंबर को सुबह जगतगुरु शंकराचार्य मां मुंडेश्वरी धाम पहुंचेंगे. जहां मां मुंडेश्वरी का दर्शन करेंगे. इसके बाद पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी उत्तर मोहल्ला स्थित राम जानकी मंदिर पहुंचेंगे, जहां से वे पदयात्रा निकालेंगे. शंकराचार्य की पदयात्रा राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर एकता चौक होते हुए लिच्छवी भवन तक जायेगी. इस पदयात्रा में जिले के सैकड़ों लोग शामिल होंगे. साथ ही कहा कि पदयात्रा निकलने से पहले शंकराचार्य स्वामी राम जानकी मंदिर के पास पत्रकारों से वार्ता करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
