प्रशासन के सामने राजनीतिक दलों का बैनर लगा फर्राटे भर रहे कई ऑटो
आदर्श आचार संहिता की धज्जियां रात तो दूर दिन के उजाले में पुलिस व प्रशासन के सामने उड़ती नजर जा रही है
मोहनिया सदर. विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता की धज्जियां रात तो दूर दिन के उजाले में पुलिस व प्रशासन के सामने उड़ती नजर जा रही है. शहर की सड़कों पर राजनीतिक दलों का बैनर लगाये कई सीएनजी ऑटो फर्राटा भरते नजर आ रहे है, जिनमें अधिकतर वाहनों पर जनसुराज के बैनर देखा जा रहा है. जबकि, ऐसा भी नहीे है कि ऐसा करने वाले आटो चालकों व कुछ निजी वाहनों पर किसी की नजर नहीं पड़ती है. शहर के चांदनी चौक जैसे अति व्यस्त चौराहे जहां दिन रात पुलिस अधिकारी जवानों के साथ उपस्थित रहते हैं, उनके सामने से आचार संहिता की धज्जियां उड़ाती ऐसी गाड़ियां दिन भर में दर्जनों बार उनकी आखों के सामने से गुजरती है. लेकिन, वेे इस तरह मूकदर्शक बन सब कुछ देखते रहते हैं, मानो सूबे में लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करने व कराने की इनकी कोई जिम्मेदारी ही नहीं है. वहीं, विभिन्न राजनीतिक दलों के कुछ रसूखदार लोग अपने निजी वाहनों पर भी अपने पद वाला पार्टी का बोर्ड व पार्टी का झंडा लगाकर चलने से तनिक भी परहेज नहीं कर रहे है, ऐसे लोग चुनाव आयोग के आदेश और पुलिस प्रशासन को मुंह चिड़ाते नजर आ रहे हैं. फिर भी प्रशासन ऐसे लोगों को नजर अंदाज कर उनके वाहनों को बेरोकटोक सड़कों पर चलने दे रहे हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ शशि सिंह ने कहा कि नगर के इओ, बीडीओ व कर्मियों के साथ मैं खुद अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन कर रही हूं, यदि ऐसे वाहन दिखाई देते हैं, तो तुरंत कार्रवाई की जायेगी. # कई ऑटो पर पार्टी के लगे बैनर आदर्श आचार संहिता की उड़ रहे धज्जियां
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
