प्रमंडलीय खेलकूद में 100 व 200 मीटर दौड़ में कैमूर के रोशन पटेल ने जीता गोल्ड मेडल

KAIMUR NEWS.पटना में चल रहे प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कैमूर के रोशन पटेल ने 100 और 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है.

By VIKASH KUMAR | October 15, 2025 5:28 PM

पटना में हो रहे खेलकूद के दूसरे दिन कैमूर ने चार गोल्ड, पांच सिल्वर सहित जीते तीन सिल्वर मेडल

प्रतिनिधि, भभुआ सदर.

पटना में चल रहे प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कैमूर के रोशन पटेल ने 100 और 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है. खेलों के दूसरे दिन कैमूर के विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चार गोल्ड, पांच सिल्वर और तीन कांस्य पदक जीतकर अपना लोहा मनवाया. शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग, पटना में प्रमंडलीय स्तर पर आयोजित विभिन्न खेलों में बालक- बालिका खिलाड़ियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है. खेलकूद के दूसरे दिन खो -खो अंडर 17 व 19 बालिका वर्ग का फाइनल कैमूर बनाम पटना के बीच खेला गया. दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन, दोनों वर्गों में कैमूर को उपविजेता से संतोष करना पड़ा. वहीं एथलेटिक्स में 100 व 200 मीटर दौड़ में रोशन पटेल ने गोल्ड जीता, तो डिस्कस थ्रो में असीमित कुमार सिंह ने सिल्वर व 800 मीटर दौड़ में सुमित कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, जबकि अंडर- 17 बालक वर्ग में मोहम्मद जावेद, 200 मीटर में गोल्ड मेडल और सत्यम कुमार ने 400 मीटर दौड़ में ब्रॉंज व 1500 मीटर दौड़ में पवन यादव ने सिल्वर,100 मीटर दौड़ में शहंशाह ने ब्रॉंज और 3000 मीटर दौड़ में पवन यादव ने सिल्वर मेडल जीता. 100 मीटर दौड़ अंडर 14 बालक वर्ग में ओमजी कश्यप ने सिल्वर, 400 मीटर दौड़ में फिरोज ने सिल्वर और कैमूर के साहिल कुमार ने गोला फेंक में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि गुरुवार को प्रमंडल स्तरीय खेलकूद का अंतिम दिन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है