लगातार बारिश से पानी में डूबी धान की फसल

KAIMUR NEWS.लगातार हो रही वर्षा से खेत बधार में हर तरफ पानी भर गया है. जिसमें भरूहिया गांव के समीप के गांवों में खेतों में घुटने भर पानी जमा हो जाने से किसानों के धान की फसल पानी में डूब गयी है.

By Vikash Kumar | August 4, 2025 9:04 PM

चांद.

लगातार हो रही वर्षा से खेत बधार में हर तरफ पानी भर गया है. जिसमें भरूहिया गांव के समीप के गांवों में खेतों में घुटने भर पानी जमा हो जाने से किसानों के धान की फसल पानी में डूब गयी है. वर्षा के साथ मुसाखाड़ नहर का पानी भी आ गया है, जिसके कारण धान की फसल पानी में डूब गयी है. किसान प्रेमचंद प्रसाद, रामप्यारे राम मुन्ना कुमार ने कहा कि बरसात व नहर में पानी आ जाने के कारण धान की फसल पानी में डूब गयी है. जबकि, नहर की गहराई कम होने से पानी के निकासी की गति भी काफी कम है. वहीं किसानों का कहना है कि इसी तरह अगर लगातार वर्षा होती रही तो किसानाें को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है