Kaimur News : योजनाओं को मूर्त रूप देने में कैमूर जिला राज्य में अग्रणी : प्रभारी मंत्री

जगजीवन स्टेडियम में प्रभारी मंत्री ने किया झंडोत्तोलन, जिले में बेहतर कार्य करनेवाले लोग किये गये सम्मानित

By PANCHDEV KUMAR | August 16, 2025 9:43 PM

भभुआ सदर. जिलेभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को आन-बान-शान के साथ मनाया गया. जिलेवासियों में खासा उत्साह दिखा. हर किसी ने देशभक्त ने अपने क्षेत्र में तिरंगा झंडा लहराकर आजादी के जश्न को मनाया. जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जगजीवन स्टेडियम में आयोजित किया गया. सूबे के सहकारिता मंत्री सह कैमूर जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार ने सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन किया. इसके बाद परेड कमांडर प्रथम अंकुश कुमार के नेतृत्व में डीएम सुनील कुमार, पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला जवानों के परेड की सलामी ली. झंडोत्तोलन के बाद प्रभारी मंत्री ने माता मुंडेश्वरी को नमन करते हुए देश की स्वतंत्रता में आहुति देनेवाले वीर सपूतों को याद किया. उन्होंने कहा कि नमन है उन वीर सपूतों का, जिन्होंने अपनी जान की आहुति देकर हमलोगों को इस मुकाम तक पहुंचाया कि आज हम गर्व के साथ तिरंगा फहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को मूर्त रूप देने में कैमूर जिले का नाम राज्य के अग्रणी जिलों में है. क्योंकि, कैमूर जिला प्राकृतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा है. प्रभारी मंत्री ने जिले में चलायी जा रही सरकारी सभी योजनाओं और विकास संबंधित कार्यों की सिलसिलेवार जानकारी दी. उन्होंने राज्य सरकार की ओर से दी जा रही 125 यूनिट फ्री बिजली से हो रहे एक करोड़ 87 लाख उपभोक्ताओं को मिल रहे लाभ, किसानों, छात्रों सहित गरीब पिछड़े वर्ग आदि को दिये जाने वाले लाभ और योजनाओं पर आंकड़े भी पेश किये. अंत में प्रभारी मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम के राष्ट्रभक्तों और संविधान सभा के महापुरुषों को स्मरण करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा, संरक्षा और नवनिर्माण के लिए निजी हितों से ऊपर उठकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संकल्प लेने का आवाह्न किया. स्काउट एंड गाइड व कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने लिया भाग परेड में बिहार पुलिस, बीएमपी, होमगार्ड के जवानों के अलावा स्काउट और गाइड, एनसीसी व डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. परेड का नेतृत्व परेड कमांडर अंकुश कुमार प्रथम व द्वितीय परेड कमांडर सुभांगी कुमारी ने किया. झंडातोलन के दौरान राष्ट्रीय गान समूह में राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया. उद्घोषक की भूमिका में शिक्षक प्रवीण कुमार रहे. झंडोत्तोलन के दौरान डीएम व एसपी के अलावा डीडीसी सूर्य प्रताप सिंह, एडीएम ओमप्रकाश मंडल, भभुआ एसडीएम अमित कुमार, एसडीपीओ उमेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी गजेंद्र प्रसाद, जिला पर्षद अध्यक्ष रिंकी सिंह, जद यू जिलाध्यक्ष अजय कुमार, समाजसेवी अजय सिंह, राजद नेता बिरजू सिंह पटेल सहित अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. सभी लोगों ने तिरंगे को सलामी दी. इनसेट = सिविल कोर्ट में जिला जज व पुलिस लाइन में एसपी ने दी सलामी कचहरी में जिला जज अनुराग, पुलिस लाइन में एसपी हरिमोहन शुक्ला, जिला समाहरणालय पर डीएम सुनील कुमार, डीडीसी कार्यालय पर डीडीसी सूर्य प्रताप सिंह, जिला पर्षद कार्यालय पर जीप अध्यक्ष रिंकी सिंह, नगर पर्षद में मुख्य पार्षद विकास तिवारी, सदर अस्पताल में सीएस डॉ चंदेश्वरी रजक, एसडीएम कार्यालय में एसडीएम अमित कुमार, एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ उमेश कुमार, प्रखंड कार्यालय पर बीडीओ सतीश कुमार, सदर थाना में इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है